टुंडी न्यूजShort News
सड़क दुर्घटना में गृहरक्षक जवान का निधन, प्रखंड कार्यालय में शोक सभा आयोजित

टुण्डी (दीपक पाण्डेय): टुण्डी प्रखंड मुख्यालय में कार्यरत गृहरक्षक वाहिनी जवान लालजीत रजवार (55 वर्ष) की सड़क दुर्घटना में असामयिक मृत्यु हो गई। इस दुखद घटना के बाद शनिवार को टुण्डी प्रखंड मुख्यालय परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड एवं अंचल कर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।
शोक सभा में प्रखंड विकास पदाधिकारी (प्रवीपदा) विशाल कुमार पाण्डेय और अंचलाधिकारी (सीओ) जितेंद्र प्रसाद ने गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने इसे अपूरणीय क्षति बताते हुए दुःख की इस घड़ी में पीड़ित परिवार को हरसंभव सहायता देने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे और दिवंगत जवान को श्रद्धांजलि अर्पित की।