सरकारी जमीन पर कब्जा करने पर होगी कडी कार्यवाही – नीरज के पवन

बांसवाडा,11 मार्च
संभाग में किसी भी स्थान पर सरकारी जमीन पर कब्जा होने पर तत्काल हटानें की कार्यवाही की जा रही है. संभागीय आयुक्त डॉ नीरज के पवन ने बताया कि जिला प्रशासन व नगरपरिषद द्वारा सरकारी जमीन में कब्जा होने पर त्वरित गति मुक्त करवाने की कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि शहर, गावों पंचायत व उपखण्ड क्षेत्र कही पर भी जमीन पर कब्जा है। उस पर कार्यवाही कर कब्जा हटाया जाएगा।
इसी के तहत सोमवार को संभागीय आयुक्त ने मौके पर जाकर बांसवाडा शहर के कॉलेज के पीछें सरकारी जमीन पर कब्जा हटाने की कार्यवाही की गई।
संभागीय आयुक्त की संवेदनशीलता ने दिया सूकुन
संभागीय आयुक्त डॉ श्री नीरज के पवन की संवेदनशीलता की बदौलत नर्सिग की ट्रेनिग करने वाले अभ्यर्थियों को उस समय सुकून मिला जब इन संस्थाओं से उनकी फीस वापस लौटाई गईं. दरहसल सोमवार को संभागीय आयुक्त ने नर्सिग संस्था के प्रबंधक के समक्ष बातचीत की ओर उसके बाद संस्था की ओर से प्रशिक्षण के नाम पर ली गई फीस की राशि लौटाई गई।
इस अवसर पर उपस्थित विद्यार्थियों ने अत्यन्त प्रंशंसा व्यक्त करते हुए संभागीय आयुक्त का आभार जताया ओर कहॉ कि आज हम गरीब लोगों की मेहनत की राशि मिली है। यह सब कुछ इनकी बदौलत संभव हो पाया है। जब संभागीय द्वारा प्रशिक्षणर्थियों के नाम चैक तैयार करवाएं तो सभी के खुशी से आसूं छलक गये और संभागीय आयुक्त नीरज के पवन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारें मा- बाप की कडी मेहनत को पैसा हमें आज मिल रहा हम बहुत खुश है। आयुक्त ने एएनएम व जीएनएम के विद्यार्थियों के परिजनों से अपील की है कि वे मान्यता प्राप्त वैध संस्था में ही दाखिला दिलवाएं।