सरल भाषा संस्कृतम् सरस भाषा संस्कृतम् गीत के साथ पीएमश्री बालिका विद्यालय में आयोजित हुआ संस्कृत दिवस व रक्षाबंधन उत्सव
- सादड़ी
सरल भाषा संस्कृतम् सरस भाषा संस्कृतम् गीत के साथ स्थानीय पीएम श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के सानिध्य में संस्कृत दिवस व रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया गया।
सरस्वती पूजन से प्रारंभ हुए इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्नेहलता गोस्वामी व महावीर प्रसाद ने संस्कृत भाषा की विशेषता व महत्व पर प्रकाश डाला। तत्पश्चात मधु गोस्वामी व कन्हैयालाल ने रक्षा बंधन की जानकारी दी। प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने देश, धर्म, कला संस्कृति व मातृशक्ति की रक्षा का संकल्प दिलाया। महावीर प्रसाद के निर्देशन में बालिकाओं ने सरल भाषा संस्कृतम् सरस भाषा संस्कृतम्,चटका,चटका,रे चटका ,वीर बालका:वयम् वीर बालका: वयम् तथा मनसा सततं स्मरणीयं ,वचसा सततं वदनीयम लोकहितं मम करणीयम जैसे सुमधुर संस्कृत गीत प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर कविता कंवर व मनीषा ओझा के निर्देशन में आयोजित निबंध व चार्ट निर्माण प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली के करकमलों से पारितोषिक वितरित किए।
रमेश सिंह राजपुरोहित व रमेश कुमार वछेटा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस अवसर पर वीरमराम चौधरी,सुशीला सोनी, मनीषा सोलंकी व गजेंद्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।अंत में सभी ने पारम्परिक ढंग से रक्षा सूत्र बांधकर एक दूसरे को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया। उल्लेखनीय है कि श्रावण पूर्णिमा को रक्षाबंधन व संस्कृत दिवस मनाया जाता है।
Its excellent as your other blog posts : D, thankyou for posting.