सरस्वती विद्या मंदिर में विशेष अतिथियों का प्रेरणादायक आगमन, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने बांधा समां

दिनांक 29 दिसंबर 2025 को सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक एवं संस्कार केंद्र के संरक्षक गण माननीय अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में डॉ. रमेशजी कावेडिया, सुमित्राजी, मेघनाजी, काजलजी रांका, लालजी मेहता, मनोजजी कावेडिया एवं देवेंद्रजी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
अतिथियों ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए शिक्षा, संस्कार और जीवन मूल्यों पर प्रेरणादायक विचार साझा किए। उनके उद्बोधन से विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा और उत्साह का संचार हुआ।
उसी दिन विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक प्रस्तुतियां भी आयोजित की गईं, जिनमें संस्कार केंद्र से आए बालक एवं बालिकाओं ने भी सहभागिता निभाई। प्रस्तुतियों में खुशाल लुणिया, गोपाल, सुरेश, लता, कोमल एवं सीमा ने अपनी प्रतिभा का प्रभावी प्रदर्शन किया, जिसे उपस्थित जनों ने सराहा।
कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ और विद्यालय में संस्कार, संस्कृति एवं शिक्षा के समन्वय को और अधिक सुदृढ़ करने वाला सिद्ध हुआ।










