सरस्वती विद्या मंदिर में पूर्व छात्र स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न

"खुशाल लूनिया एक ऐसा नाम है जो युवा ऊर्जा, रचनात्मकता और तकनीकी समझ का प्रतीक है। एक ओर वे कोड की दुनिया में HTML, CSS से शुरुआत कर JavaScript और Python सीखने की ओर बढ़ रहे हैं, वहीं दूसरी ओर ग्राफिक डिज़ाइन में भी उनका टैलेंट कमाल का है। बतौर डेस्क एडिटर, लूनिया टाइम्स में वे अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभा रहे हैं।"
सरस्वती विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक सादड़ी में आज पूर्व छात्र स्नेह मिलन समारोह सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ दिनेश त्रिवेदी, प्रधानाचार्य मनोहर लाल सोलंकी व पूर्व छात्रा संयोजक बहिन दीपिका चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश त्रिवेदी ने कहा कि जीवन मे सफल होने के लिए अत्यधिक स्वाध्याय करके ही लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।
सभी पूर्व भैया बहनों ने अपना अपना परिचय व वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। इस कार्यक्रम में पूर्व छात्र प्रमुख व सहायक प्रधानाचार्य भेराराम परिहार सहित सभी आचार्य बंधु भगिनि उपस्थित रहे।