News

सांसारिक मोह माया छोड़कर मैंने दीक्षा लेने का मन बनाया जिससे मेरा मन भगवान में लगा रहे-दीक्षार्थी मोक्षा

सांसारिक मोह माया छोड़कर मैंने दीक्षा लेने का मन बनाया जिससे मेरा मन भगवान में लगा रहे इसी संयम पथ पर चलना चाहती हूं:-दीक्षार्थी मोक्षा

कुशलगढ़: गुजरात लिमडी निवासी मोक्षा बहन ने 18 वर्ष की आयु में सांसारिक जीवन त्याग कर 19 फरवरी को गुजरात के लिंमडी मे साध्वी का वेश धारण कर दीक्षा लेगी मोक्षा बहन ने ने बताया कि मैं देहरादून से शिक्षा प्राप्त की और मैं सांसारिक मोह माया छोड़कर मैंने दीक्षा लेने का मन बनाया जिससे मेरा मन भगवान में लगा रहे इसी संयम पथपर चलना चाहती हूं।

यह भी पढ़े  मातृशक्ति ने अयोध्या श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के लिए घर घर जाकर दिया न्यौता

देखे वीडियो 

आज मोक्षा बहन की बुआ जोशना प्रकाशचंद चंडालिया के निवास से शोभा यात्रा निकाली गई। जिसका नगर में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। शोभा यात्रा केसरिया नाथ मंदिर पहुंची जहां दीक्षार्थी बंहन और उनके माता-पिता का जैन समाज की ओर से बहुमान किया गया। मूर्ति पूजक के सघ अध्यक्ष कमलेश कावड़िया,पारसमल मेहता जयंतीलाल चंडालिया, अशोक श्रीश्रीमार,प्रकाश चंडालिया,राजेंद्र मेहता, अनिल नाहटा,विजय मेहता पंकज लुणावत,चंद्रकांत मेहता,स्थानक वासी संघ के अध्यक्ष रजनीकांत खाबीया,हसमुखलाल गादीया,अरुण कावड़िया,सुरेश गादीया,अरिहंत दोसी कुशलगढ़ मूर्ति पुजक संघ की महिला परिषद की अध्यक्ष डिंपल नाहटा और महिला परिषद ने,स्थानक वासी संघ की महिलाओं ने भी दीक्षार्थी मोक्षा बहन का बहुमान किया।

सादड़ी| समाज सुधारक प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फूले की जयंती पर किया नमन

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
19:36