सादड़ी के बालिका विद्यालय में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस उत्साह के साथ मनाया
स्थानीय श्री धनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में अंतराष्ट्रीय बालिका दिवस बालिकाओं द्वारा उत्साह पूर्वक मनाया गया।
उद्घोषक प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने बताया की विद्यालय की कार्यवाहक संस्था प्रधान स्नेहलता गोस्वामी एवं कार्यवाहक उप प्रधानाचार्य प्रकाश परमार के निर्देशन में बालिका दिवस पर निबंध लेखन, चार्ट निर्माण, भाषण, एव एकल गीत प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।
इस अवसर पर बालिकाओं ने शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबकों मंत्रमुग्ध कर दिया। मधु गोस्वामी व मनीषा ओझा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मंच संचालन एंकर प्रकाश मेवाड़ा मुंडारा ने किया। भामाशाह भरत सुथार ने बालिकाओं को मिष्ठान वितरित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यवाहक संस्था प्रधान स्नेहलता गोस्वामी ने कहा कि बालिकाएं अनमोल होती हैं। बालिकाओं को शिक्षित होकर परिवार एवं राष्ट्र का नाम रोशन करना चाहिए। विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली प्रतिभागियों को मोमेंटों देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कन्हैयालाल माली, कविता कंवर, सुशीला सोनी, सरस्वती पालीवाल, रमेश वछेटा, वीरम राम चौधरी, रमेश सिंह, मनीषा सोलंकी, गजेंद्र सिंह सिसोदिया, पुरूषोत्तम राव उपस्थित रहें।