सादड़ी: देवासी समाज महाकुंभ जोधपुर चलने का युवाओ ने किया आह्वान
गोडवाड़ की आवाज
सादड़ी में युवाओं ने राजस्थान रायका रबारी देवासी समाज द्वारा 27अगस्त को देवासी समाज महाकुंभ रावण का चबूतरा जोधपुर में शामिल होने के लिए सादडी-देसूरी मे अभियान चलाकर पीले चावल बांटकर महाकुंभ में आने के लिए न्यौता दिया।
देवासी समाज के 22 गांवो के पंचों ने महाकुंभ में अपने क्षेत्र से भारी संख्या मे बस द्वारा वहाँ पहुंचने का निर्णय लिया। एवम एक दिन समाज के नाम करके अपनी भागीदारी दर्ज करवाएंगे।
देवासी समाज के युवाओ ने सादड़ी में बैठक लेकर समाज की एकता बतानी है एवं देवासी समाज को राजनीतिक प्रतिनिधित्व नही मिलने की वजह से समाज पिछड़ा हुआ है, बहुसंख्यक समाज होने पर भी अनदेखी उचित नही है। समाज के लिए कई मांगे रखी जायेगी। जिसमे देवासी समाज के बुजुर्ग व पंच पटेल भारी संख्या में उपस्थित रहे । आज तक राजनैतिक पार्टियों समाज को राजनैतिक भागीदारी से वंचित रखा गया।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता किशन राईका, नारायण राईका सादडी, भीखाराम देवासी छोडा, जालाराम देवासी, फुआराम चावड़ा के साथ 22 गांवो के पंच पटेल मिशन महाकुंभ को सफल बनाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं ।