News

VIDEO: सादड़ी में पर्यावरण जन चेतना यात्रा का युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष राईका के नेत्तृव में हुआ भव्य स्वागत

गोडवाड़ की आवाज

सादड़ी नगर में पर्यावरण बचाने का संदेश देने के लिए आज पर्यावरण यात्रा का रथ सुबह रणकपुर रोड स्थित रेबारियों की ढाणी पहुंचा। यात्रा के रथ का पार्षद व भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष नारायण राईका के नेतृत्व में ग्रामीणों ने बाजे गाजे से स्वागत किया एवं ग्रामीणों ने यात्रा पर पुष्प वर्षा करके स्वागत किया तथा यात्रा में शामिल सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। ग्रामीणों ने शोभायात्रा के रूप में पहुची यात्रा का जोर शोर से स्वागत किया। उसके बाद माताओ बहनों ने वृक्षो की पूजा की एवं वृक्षारोपण भी किया गया।

देखे वीडियो

राष्ट्रीय स्वयंसेवक सेवक संघ के मोहनलाल राजपुरा ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी को एक पेड़ देश के नाम लगाना है और पर्यावरण हमारे जीवन कितनी उपयोगिता हैं हम सभी को इस पर सोचने का समय है, अगर इसी तरह पेड़ पौधे कटते रहे तो हमे प्राणवायु की पूर्ति कैसे होगी बिना प्राणवायु के जीवन असम्भव है।

इस दौरान संघ के नगरकार्यवाह धीरज राजपुरोहित, प्रकाश चौहान, पार्षद नारायण राईका, भवरलाल जाट, विजयराज चौहान, भवरलाल माली, दिनेश माली, घीसुलाल राईका, नारायण राईका, फगाराम राईका, गणेशराम, नेतीराम, चतराराम, छगन राईका, रमेश राईका, मदनमोहन, प्रकाश, कन्हैयालाल हीरागर, हरिराम हीरागर, चौथाराम हीरागर, दाकु देवी, जनु देवी, सुखी देवी, बगदी, कमला, कवरी, कमला, ममता समेत कई माताएं बहने, ग्रामीण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button