News

सादड़ी में श्रीयादे माता का भव्य मेला सम्पन्न, शोभायात्रा और सम्मान समारोह आयोजित

सादड़ी में निकला वरघोड़ा, प्रतिभाओं का किया सम्मान


सादड़ी। बारली सादड़ी प्रजापति समाज आना, सादड़ी व मेवाड़िया चौताला के सानिध्य में श्रीयादे माता का वार्षिक मेला सोमवार को संपन्न हुआ। इस अवसर पर कक्षा 10वीं व 12वीं के 101 छात्रों सहित विभिन्न प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

भक्ति संध्या व धार्मिक अनुष्ठान

रविवार रात को भक्ति संध्या का आयोजन हुआ, जिसमें श्रद्धालुओं ने भजनों के माध्यम से मां श्रीयादे की महिमा का गुणगान किया। भजन संध्या के दौरान मेला व्यवस्था व विभिन्न चढ़ावे की बोलियां भी बोली गईं।

सोमवार सुबह धार्मिक अनुष्ठान, पूर्णाहुति, विविध अभिषेक व ध्वजा चढ़ावे की रस्म संत अवधेश चैतन्य ब्रह्माचारी, संत धीराराम महाराज, गोविंद वल्लभदास पिंडवाड़ा, कृष्ण भक्त महेंद्रसिंह राणावत, भगवान भारती, महादेव भारती महाराज के सानिध्य में संपन्न हुई।

वरघोड़ा यात्रा एवं प्रतिभाओं का सम्मान

इसके बाद श्रीयादे माता मंदिर से भव्य वरघोड़ा निकाला गया, जो अंबेडकर नगर होते हुए समाज न्याति नोहरा पहुंचा। यहां प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।

समारोह को पूर्व सांसद बदीराम जाखड़, असिस्टेंट कमिश्नर राजसमंद कामिनी प्रजापति, अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी देसूरी लालाराम प्रजापत, अधिशासी अधिकारी शिवगंज विनीता प्रजापति, संतोष प्रजापति सहित अन्य अतिथियों ने संबोधित किया।

इस दौरान चौताला अध्यक्ष नथाराम भंबोरिया, सचिव कपुरचंद जलवानिया, फूलचंद कपुकरा, नारायण लाल, पुखराज, ओगडराम, बाबुलाल, भंवरलाल, देवराज, शंकरलाल, कालुराम, केसाराम, मोहनलाल, अचलाराम, कनजी, धनाराम, किशन कवाड़िया, सोहन, जीवराज, रताराम, मानाराम, उकाराम, मंच संचालक मांगीलाल बिजोवा, युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत, नारी शक्ति संगठन अध्यक्ष नीमा, उपाध्यक्ष छगन लुणिया, नारायण कपुकरा, रमेश कपुकरा, मांगीलाल लुणिया, कैलाश मोरवाल, सुरेश लुणिया, गोपाल लुणिया, प्रमोद लुणिया, मुकेश, चेनाराम, कपुरचंद, राकेश, प्रकाश, दिनेश कवाड़िया, जगदीश प्रजापत, प्रवीण, मांगीलाल, सोहनलाल, गजाराम, प्रकाश बोतोरिया, कपुरचंद, सुरेश, सोहन, मनीष, निलेश, गौरव, नरेश, राकेश, नरेश, विमल, ताराचंद, मदन, मुकेश, मोहित, कमलेश, गणपत, लक्ष्मण प्रकाश, भावना, मनीषा, लता, रवीना, जसु, ममता, संतोष आदि उपस्थित रहे।

भजन संध्या में भक्ति का माहौल

रविवार रात को आयोजित भजन संध्या में गायक कलाकार गोविंद दास वैष्णव एंड पार्टी बिजोवा, प्रितम पीए आर्ट्स ग्रुप देहरादून उत्तराखंड ने श्रीयादे माता के भजन प्रस्तुत किए। इस दौरान शंकरलाल देसुरी, ढलाराम, मांगीलाल, भंवरलाल, नेनाराम, जीवराज, चंपालाल, मांगीलाल, सोहनजी, जुगराज, रमेश, बाबुलाल सहित अन्य श्रद्धालु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
18:16