सादड़ी 15मार्च। नई शिक्षा नीति में हाथ के हुनर पर बल दिया गया है। प्रत्येक विद्यार्थी हाथ के हुनर को सीखकर उसे स्वरोजगार का साधन बनाएं। हस्तशिल्प इसमें महत्वपूर्ण हो सकता है। उक्त उद्गार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय श्रीधनराज बदामिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत वेस्ट ऊन से कसीदाकारी विषयक प्रशिक्षण सत्र में बोल रहे थे।
माली ने कहा कि हर विद्यार्थी को कम से कम एक हाथ के हुनर आना चाहिए। इस अवसर पर संदर्भ व्यक्ति जगदीश बारोठ ने वेस्टेज ऊन से कसीदाकारी करना सिखाया तथा बालिकाओं की जिज्ञासा का समाधान किया। बालिकाओं ने भी वेस्ट ऊन के टुकड़ों से कसीदाकारी करने का प्रात्यक्षिक करके बताया।
व्यावसायिक शिक्षा प्रभारी कविता कंवर ने व्यावसायिक शिक्षा के महत्व की जानकारी दी। संस्था प्रधान विजय सिंह माली ने बारोठ को स्मृति चिन्ह भेंट कर विद्यालय की ओर से बाहुमान किया। इस अवसर पर स्नेहलता गोस्वामी, प्रकाश परमार, मधु गोस्वामी, महावीर प्रसाद, कन्हैयालाल, सरस्वती पालीवाल, वीरमराम चौधरी रमेश सिंह राजपुरोहित मनीषा सोलंकी सुशीला सोनी गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
उल्लेखनीय है कि नई शिक्षा नीति में व्यावसायिक शिक्षा पर भी बल दिया गया है।
Hello! Do you know if they make any plugins to assist with Search Engine Optimization? I’m trying to get my blog to rank for some targeted keywords but I’m not seeing very good success. If you know of any please share. Thanks!