सामान्य पर्यवेक्षक -एरिया मजिस्ट्रेट, एरिया पुलिस अधिकारी, एआरओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

- दौसा, 11 नवम्बर।
अधिकारी आपसी समन्वय से सुगम तरीके से मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराएं – सामान्य पर्यवेक्षक
सामान्य पर्यवेक्षक डॉ. नवीन अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान के लिए सभी अधिकारी आपसी समन्वय से कार्य कर सुचारू और सुगम तरीके से मतदान प्रक्रिया पूर्ण कराएं। डॉ. नवीन अग्रवाल जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा एवं व्यय पर्यवेक्षक कल्पेश कुमार रूपवतीया के साथ सोमवार को यहां पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में विधानसभा उपचुनाव के मध्यनजर एरिया मजिस्ट्रेट, एरिया पुलिस अधिकारी, एआरओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी के साथ चुनाव तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे।
सामान्य पर्यवेक्षक ने कहा कि चुनाव में फ्रीबीज, मनी एवं मसल्स पावर के प्रयोग को रोकें। उन्होंने कहा कि ईवीएम में मॉक पोल के डाटा को आवश्यक रूप से हटवाएं एवं वाटर टर्न आउट डाटा समय पर भिजवाएं। उन्होंने वनरेबल सेक्शंस की जानकारी मिलने पर त्वरित कार्यवाही, लाइव ट्रैिंकग को ऑन रखने तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट को विजििंटंग शीट में अपनी टिप्पणी आवश्यक रूप से करने के निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने कहा कि ईवीएम-वीवीपेट हैंडिंलंग एवं आवागमन के लिए निश्चित प्रोटोकॉल की पालना शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की समस्या से अपने उच्च स्तरीय अधिकारियों को त्वरित रूप से अवगत करवाएं, ताकि समस्या का न्यूनतम समय में निस्तारण किया जा सके। उन्होंने कहा कि सभी मतदान केन्द्राें पर आवश्यक मूलभूत सुविधाएं एवं दिव्यांगजन मतदाताओं के लिए रैंप एवं व्हीलचेयर की व्यवस्था सुनिश्चित रखें। उन्होंने कहा कि मतदान प्रारंभ होने सहित सभी रिपोर्ट समयबद्ध प्रेषित करवाएं। उन्होंने अधिकारियों को मतदान केंद्र पर 100 मीटर एवं 200 मीटर परिधि की सख्त पालना करवाने के भी निर्देश दिए।
इससे पहले जिला निर्वाचन अधिकारी देवेंद्र कुमार ने सोमवार सुबह अधिकारियों के साथ पीजी कॉलेज पहुंचकर मतदान दलों की रवानगी, ईवीएम-वीवीपेट वितरण तथा संग्रहण के लिए की गई तैयारियों का जायजा लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
बैठक में जिला परिषद् के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नरेंद्र कुमार मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश कुमार सोनवाल सहित संबंधित प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी एवं एआरओ मौजूद रहे।