Short News

सिक्किम के राज्यपाल रहेंगें सादड़ी और फालना दौरे पर:‌ 26 अगस्त को उदयपुर से पहुंचेंगे रणकपुर, विभिन्न कार्यक्रमों में लेगें हिस्सा

  • बाली


जेठमल राठौड़
रिपोर्टर

जेठमल राठौड़, रिपोर्टर - मुंबई / बाली 

emailcallwebsite

सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर 26 और 27 अगस्त को पाली जिले के दौरे पर रहेंगे।


वे 26 अगस्त को शाम 4 बजे उदयपुर से निकल कर शाम 6 बजे रणकपुर पहुचेंगे। यहाँ वे रात्रि विश्राम करेंगे। माथुर 27 अगस्त को दोपहर 1 बजे द नेचर रिर्साट लाल बाघ रणकपुर में लंच लेगें। इसके बाद वे दोपहर 1:40 बजे नाडोल आशापुरा मंदीर के दर्शन व पूजा करेंगे। दोपहर 2:45 बजे निंबेश्वर महादेव मंदिर के दर्शन व पूजा करेंगे ।

दोपहर 3:15 बजे उद्योग मंडल इंडस्ट्रीज एरिया फालना के कार्यक्रम में हिस्सा लेगें। इसके बाद वे शाम 5:10 बजे बेडल माथुर कृषि फार्म पहुंचेंगे। वे यहाँ कुछ समय रूकने के बाद रात 10:45 बजे ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे ।

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button