Breaking NewsShort News

सियाट ग्राम पंचायत करेंगी पंचायत राज चुनावो का बहिष्कार

पत्रकार - गोपाल सिंह खोखरा

सियाट गांव नहीं सहेगा नहीं सहेगा की तर्ज पर सियाट ग्राम पंचायत करेंगी पंचायत राज चुनावो में बहिष्कार

स्वायत्त शासन विभाग द्वारा नवगठित नगरपालिका गठन में सोजत रोड ग्राम पंचायत को नगरपालिका घोषित कर दिया जिसमें ग्राम पंचायत सियाट को बिना ग्राम वासियों की परमीशन लिए व बिना किसी ग्राम सभा में प्रस्ताव लिए केवल मात्र भूत पुर्व सरपंच रामलाल भाटी मेघवाल के हस्ताक्षर करवा कर जबरन सोजत रोड नगरपालिका में सियाट गांव को सम्मिलित कर दिया गया है।

जिसको लेकर ग्राम वासी निरंतर दो महिनों से विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं। तथा विधायक, सांसद, स्वायत शासन विभाग, उपखंड अधिकारी, जिला कलेक्टर,तहसीलदार  सहित शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर विरोध प्रदर्शन किया गया।

Advertising for Advertise Space

लेकिन प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के द्वारा इस विषय की और किसी प्रकार का ध्यान नहीं देने पर तथा किसी प्रकार की कार्यवाही अमल में नहीं लाये जाने पर सम्पूर्ण ग्राम वासियों ने यह निर्णय लिया की जब तक प्रशासन व जनप्रतिनिधियों द्वारा कार्यवाही नहीं कर सियाट ग्राम पंचायत को सोजत रोड नगर पालिका से अलग नहीं किया जाएगा तब तक हम किसी भी पार्टी के पक्ष में पंचायत राज चुनाव में मतदान नहीं करेंगे। तथा सम्पूर्ण गांव वोटों का बहिष्कार करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button