सेवा भारती महिला मंडल ने रामधुन मेले में शीतल शरबत द्वारा मेलार्थियों की सेवा

सादड़ी 17 अप्रेल।
सेवा भारती महिला कार्य की जिला प्रमुख निकिता रावल ने बताया कि रामनवमी को लगने वाला रामधुन मेला नगर का सबसे बड़ा मेला है जिसमें सभी नगरवासी सामाजिक समरसता का परिचय देते हुए भाग लेते हैं तथा विशाल भव्य वरघोडा निकालते हैं इस शोभा यात्रा में भाग लेने के लिए समूचा नगर उमड़ पड़ता है।इसे सेवा का अवसर मानते हुए सेवा भारती महिला मंडल ने विजयलक्ष्मी गोस्वामी, पिस्ता रावल व सरोज टाक , भारती सोनी के निर्देशन में अपने हाथों से शरबत तैयार किया तथा जान्हवी सोनी जया कुंवर, रीतिका माली, आकांक्षा टाक के नेतृत्व में सेवा भारती महिला मंडल की कार्यकर्ताओं ने मेलार्थियों को मनुहार के साथ शीतल शरबत पिलाया। सभी ने सेवा भारती की इस पहल को सराहा। राजेश गोस्वामी, कल्पेश शर्मा, ह्र्दयांश ने व्यवस्था में सहयोग प्रदान किया।
उल्लेखनीय है कि सेवा भारती नर सेवा नारायण सेवा के ध्येय के साथ अहर्निश सेवा कार्यों में कार्यरत हैं। सादड़ी नगर में बालसंस्कार केंद्र, सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र,योग केंद्र, वैभव श्री का संचालन कर सामाजिक सरोकारों के निर्वहन में अग्रणी है।
Sorry, there are no polls available at the moment.
Having read this I thought it was very informative. I appreciate you taking the time and effort to put this article together. I once again find myself spending way to much time both reading and commenting. But so what, it was still worth it!