पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस द्वारा लगातार जन समाधान कार्यक्रम का आयोजन लोगों में खुशी का माहौल

- टुण्डी
पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस के द्वारा इन दिनों लगातार जन समाधान कार्यक्रम से लोगों में कांग्रेस के प्रति विश्वास बढ़ा है।
प्राप्त समाचार के अनुसार पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक एवं प्रखंड सचिव मुलीराम दां के नेतृत्व में आज़ बुधवार कई गांवों का दौरा किया गया जहां लोगों से मिलकर समस्याओं से रूबरू हुए और आगामी शुक्रवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में हर समस्याओं का समाधान शिविर आयोजित किया जाएगा। बताते चलें कि पूर्वी टुंडी पुलिस द्वारा प्रतिदिन साइबर क्राइम के नाम पर भोले-भाले लोगों को पकड़ कर हाजत में बंद कर दिया जाता है थाना के आतंक से लोगों में काफी दहशत देखीं जा रही है।
तथा प्रखंड कार्यालय द्वारा अपने चहेतों को आवास योजना से आच्छादित करने का समाचार लगातार अखबार की सुर्खियां बनती जा रही है इस तरह से कई समस्याओं का समाधान के लिए पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस द्वारा जिला के निर्देश पर आज़ जन समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जिसमें शुक्रवार को तत्संबंधी अधिकारियों से मिलकर समाधान किया जाना है। मौके पर पूर्वी टुंडी प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष योगेश प्रसाद रजक, प्रखंड सचिव मुलीराम दां, महिला मोर्चा की ममता कुमारी साव, रोबिन दां, उदयकुमार दे,शीतला देवी समेत कई कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
I’m really impressed together with your writing abilities as well as with the layout to your blog. Is this a paid subject or did you modify it yourself? Anyway keep up the excellent high quality writing, it’s uncommon to see a nice blog like this one these days!