सादड़ी।
17 सितंबर से शुरू हुए स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत मंगलवार को द वेलिंगटन इंग्लिश एकेडमी के तत्वावधान में विद्यालय के छात्र छात्राओं ने रैली निकाली तथा स्वच्छता को स्वभाव व संस्कार बनाने तथा पर्यावरण संरक्षण का संदेश नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया गया।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निकिता रावल ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत विद्यालय के बच्चो ने रैली निकालकर तथा नुक्कड़ नाटक आयोजित कर स्वच्छता ही सेवा विषयक प्रेरक वाक्य लिखी तख्तियां हाथ में लेकर रैली निकाली।
इस अवसर पर निकिता रावल, शक्तिसिंह भाटी, नीलम गोस्वामी तथा आकंशा टाक के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों द्वारा नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति देकर पर्यावरण तथा स्वच्छता के महत्व को लेकर संदेश दिया गया। यह नुक्कड़ नाटक सादड़ी में अलग अलग तीन जगहों पर किया गया।