News

स्वास्थ्य सबसे बड़ी संपदा -माली

सादड़ी। स्वास्थ्य सबसे बड़ी संपदा है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क निवास करता है।हम अपने आहार विहार दिनचर्या व जीवनशैली को व्यवस्थित करके स्वस्थ रह सकते हैं। उक्त उद्गार प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने स्थानीय पीएम श्री श्री धनराज बदामिया राबाउमावि सादड़ी में स्वास्थ्य दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में व्यक्त किए।

माली ने कहा कि रोगों के अभाव के साथ मन व आत्मा का प्रसन्न होना अच्छे स्वास्थ्य का लक्षण है। उन्होंने पानी खूब पीने, संतुलित भोजन करने, जंक फूड से बचने व नशा मुक्त जीवन जीने का आह्वान किया।इस अवसर पर स्नेह लता गोस्वामी मधु गोस्वामी कविता कंवर ने भी विचार व्यक्त किए। संगोष्ठी की अध्यक्षता सुशीला सोनी ने की।

इससे पहले सरस्वती पालीवाल व रमेश सिंह राजपुरोहित के निर्देशन में निबंध व चार्ट निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मनीषा सोलंकी डव बीएड प्रशिक्षु फरीन ने निर्णायक की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को प्रधानाचार्य विजय सिंह माली ने सम्मानित किया।

इस अवसर पर रमेश कुमार वछेटा गजेन्द्र सिंह संजय कुमार समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।अंत में सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होने की शपथ दिलाई। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 7अप्रेल को विश्व स्वास्थ्य दिवस मनाया जाता है।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button