हनुमान जन्मोत्सव पर भव्य शोभा यात्रा में देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज रथ पर सवार हो किए नगर भ्रमण
हनुमान जी के पूजन बाद देर शाम तक होता रहा भजन एवं कीर्तन

ANA/S.K.Verma
खगड़िया। हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर संत देवराहा शिवनाथ दास जी महाराज के सान्निध्य में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें फूलों सजी सुसज्जित आकर्षक रथ पर बाबा शिवनाथ दास सवार हो नगर भ्रमण कर नगर के लोगों को आशीर्वाद दिए। शोभा यात्रा में मधेपुरा, आरा, पटना, मालदा (पश्चिम बंगाल) सहरसा, पूर्णिया, सुपौल, बेगुसराय आदि जिले से पधारे भक्त जन शामिल हुए।
शोभा यात्रा दाननगर के त्रिमुहानी हनुमान मंदिर से निकली जो दाननगर, विद्याधार, बबुआगंज, एसडीओ रोड, मिल रोड, स्टेशन रोड, डॉ राजेंद्र चौक पर पंचमुखी हनुमान मंदिर में बाबा शिवनाथ दास जी महाराज ने बजरंगबली का दर्शन और पूजन किए। मंदिर के पुजारी पंडित शंभु ठाकुर ने मंत्रोच्चारण से बाबा शिवनाथ दास जी को संकल्प कराया। गाजे बजे और ध्वज के साथ भजन पर पुरुष और महिलाएं नाचती गाते, झूमते और है जय श्री राम, वीर हनुमान की जय, बाबा शिवनाथ दास जी की जय आदि उदघोष के साथ भक्तजन नगर भ्रमण करते रहे। जगह जगह श्रद्धालुओं ने भक्तों को ठंडा जल, शरबत आदि पिलाया।
शोभा यात्रा का समापन छट्ठू लाल सेवा सदन, बबुआगंज में हुआ। बाबा रथ से उतर कर फूलों से सुसज्जित आसन पर विराजमान हुए जहां भक्तों को आशीर्वाद दिए। पूजन, गायन एवं भजन का देर शाम तक चलती रही। संध्या वेला में बाबा शिवनाथ दास महाराज ने अपने प्रवचन से भक्तों को लाभान्वित किए। उन्होंने वीर हनुमान से जुड़ी एक से बढ़ कर एक दृष्टांत सुनाए और बोले वीर हनुमान से सीख लो जीवन उद्धार हो जाएगा। शोभा यात्रा में शामिल लोगों में प्रमुख थे अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक केन्द्र के संस्थापक डॉ अरविन्द वर्मा, अरविन्द योगी, ललित सिंह, ध्रुव कुमार, प्रहलाद कुमार, दिलीप भगत, गोलू, संजीव सिंह, मुकेश कुमार, मनोज यादव, लव कुमार, गुड़ूल कुमार, राजेश्वर पासवान, प्रशांत खंडेलिया, त्रिभुवन केडिया, उज्ज्वल तुलस्यान, अनिरुद्ध जालान, दिवेश ठाकुर तथा पप्पू कुमार आदि।
Some truly wonderful information, Gladiolus I discovered this. “The Diplomat sits in silence, watching the world with his ears.” by Leon Samson.