बाली क्षेत्र में हुई 15 मिनट तक बंद रही लाइटें पूरे देश में माॅक ड्रिल और ब्लैक आउट

बाली क्षेत्र में आज रात एक माॅकड्रिल का आयोजन किया जाएगा ।
विकास अधिकारी भोपाल सिंह जोधा ने बताया बुधवार रात्रि 10 :30 से 10:45 बजे तक पूरे क्षेत्र में ब्लैक आउट रहेगा। इसको लेकर बाली समिति के 47 ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों को सूचना दी। इस दौरान सभी नागरिकों को अपने घरों की बिजली बंद रखने का निर्देश दिया गया है। साथ ही स्ट्रीट लाइट्स भी बंद रहेगी। प्रशासन ने नागरिकों से इसरो माॅकड्रिल में सहयोग करने की अपील की हैं। मुंडारा में भी बंद रहेगी बिजली वहीं ग्राम पंचायत मुंडारा में आज रात बिजली कटौती की जाएगी।
यह कटौती रात 10:15 से 10:30 बजे तक रहेगी। सरपंच प्रवीण वैष्णव ने ग्रामवासियों को निर्देश दिए हैं। कि इस दौरान सभी घरों में लाइट, इन्वर्टर और बैटरी चार्जिंग बंद रखी जाए। जिन घरों में शादी समारोह या भजन कार्यक्रम चल रहे हैं उन्हें भी डीजे साउंड बंद रखना होगा। सरपंच ने ग्रामवासियों से अपील की हैं कि वे अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सतर्क रहें। साथ ही पूरे गाँव की सुरक्षा को ध्यान दें।