News
हिंदू सेवा समिति के डालचंद मेवाड़ा व उनकी टीम ने अज्ञात शव का हिंदू रीति रिवाज से किया दाह संस्कार
- रानी
रानी के केनपूरा रोड प्रताप बाजार से हिंदू सेवा समिति के अध्यक्ष डालचंद मेवाड़ा को एक अज्ञात शव की सूचना मिली तो तुरंत अपनी टीम को लेकर मौके पर पहुंचे।
फिर हिंदू रीति रिवाज से अज्ञात शव को शमशान घाट पर लेकर गए व सामाजिक हिंदू रीति रिवाज से अज्ञात शव का दाह संस्कार किया गया।
इस मौके पर उनके साथ विक्रम सोलंकी मोंटू घाची सुरेश आर आदिवाल दीनदयाल वर्मा सुमित कांतिलाल कल्याणसिंह मनोज रोशनआर छगन भाट रोशन बी सागर अर्जुन नरेश सोहन भाट विक्रम रवि प्रवीण हसमुख अजय आदि साथ थे।
I got good info from your blog