News
हिन्दू समाज का मनोबल बना रहे,समाज परिवर्तन का वातावरण प्रत्येक बस्ती में बने: योगेंद्र कुमार प्रांत प्रचारक
आरएसएस की जोधपुर महानगर की बस्ती टोली की भव्य बैठक हनवंत गार्डन में संपन हुई
जिसमे प्रत्येक बस्ती के आठ कार्यकर्ताओ ने हिस्सा लिया। प्रमुख, सह प्रमुख, पालक, कुटुंब प्रबोधन, समरसता, गौ सेवा, धर्मजागरण, पर्यावरण अपेक्षित थे। कुल मिलाकर जोधपुर महानगर की 145 बस्तियों के 1013 कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
आरएसएस प्रांत प्रचारक योगेंद्र कुमार ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा व समाज को संगठित करने के लिए बस्ती के कार्यकर्ता कार्य शुरू करे मेरी बस्ती मेरा हिंदू राष्ट्र यह संकल्प सभी कार्यकर्ताओं ने लिया आगामी विजयादशमी उत्सव समाजोत्सव के रूप में करेंगे यह सुनिश्चित किया। बैठक में खीमाराम प्रांत कार्यवाह सहित कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।