उत्तर प्रदेश

10वीं एवं 12वीं के मेघावी छात्र छात्राओ को सम्मानित कर बढ़ाया मनोबल

शहर के धार्मिक एवं सामाजिक हस्तियों का भी हुआ सम्मान

IMG 20250518 223012

IMG 20250518 224804

IMG 20250518 225348

IMG 20250518 222241
कानपुर आज राजा होम्यो एजेंसी के डाक्टर लईक,डाक्टर राजा एवं डाक्टर सना राजा व मोइन खा़न के नेतृत्व में एक सम्मान समारोह का आयोजन चमन गंज स्थित लेबर सेंटर में किया गया जिसमें राइज़र अकेडमी व दि ब्रिटिश एजुकेशन सेंटर के अतिरिक्त अन्य कई विधालय के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के 36 मेधावी छात्र छात्राओं को डॉक्टर राजा व डाक्टर सना राजा ने मूमेंटो व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि में हज़रत मौलाना क़ासिम हबीबी साहब, हज़रत क़ारी मोहम्मद जमाल रज़ा बरकाती साहब, माननीय विधायक श्री अमिताभ बाजपेई जी, माननीय विधायका नसीम सोलंकी जी ,जनाब हयात ज़फ़र हाशमी नेशनल प्रेसिडेंट एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन, जनाब वकास बवेजा,हाजी फैजा़न ख़ान प्रत्याशी भोगनीपुर विधानसभा, महबूब आलम ख़ान,आपका बबलू ख़ान ,आसिफ कादरी,अलीम सर द ब्रिटिश एजुकेशन सेंटर को मोमेंटो शाल‌ व पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया
मुख्य अतिथियों ने मेधावी छात्र-छात्राओं को देश का भविष्य बताते हुए सराहना की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।इस अवसर पर फरहान लारी, जमाल उद्दीन जुनैदी, सलीम खान साहब ,सलीस भाई पप्पु ,फहीम साहब,खुरशीद साहब, जनाब तारिक साहब आदि शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button