Crime NewsNews

12 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ महिला गिरफ्तार, मुखबिर की सुचना पर हुई कार्यवाही

गोडवाड़ की आवाज

निम्बाहेडा कस्बे में रिहायसी कॉलोनी में स्थित मकान के अन्दर से एक महिला से 12 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर (स्मैक) जब्त कर महिला आरोपी मुमताज को कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार महिला ब्राउन शुगर को बेचने के लिए ग्राहकों के इंतजार करते समय पुलिस के हाथ लगी।

अवैध मादक पदार्थो की धरपकड़ कार्यवाही के तहत एएसपी बुगलाल मीना व डीएसपी निम्बाहेड़ा बेनीप्रसाद मीणा के निर्देशन में रविवार को थानाधिकारी रामसुमेर मीणा पु.नि. को मुखबीर से सूचना मिली कि कर्मचारी कॉलोनी निम्बाहेड़ा में एक महिला मुमताज बी पत्नी सलीम खां मेव अपने रिहायसी मकान पर अपने पर्स में करीब 10-12 ग्राम ब्राउन शुगर (स्मैक) छुपाकर बेचने के लिये ग्राहकों का इन्तजार कर रही है।
मुखबीर की सूचना विश्वसनीय होने से थानाधिकारी मय पुलिस टीम मुमताज बी निवासी कर्मचारी कॉलोनी निम्बाहेड़ा के मकान पहुंचे। जहां घर के गेट पर मुमताज बी पत्नी सलीम खां मेव खड़ी मिली जिसकी महिला कानिस्टेबल से तलाशी ली गई तो मुमताज द्वारा पहने हुए सलवार शुट से एक पर्स मिला जिसके अन्दर एक छोटी पॉलिथिन की एक पारदर्शी थैली में 5800 रूपये मिले एवं दूसरी पारदर्शी थैली में भुरे रंग का पाउडर 12 ग्राम अवैध ब्राउन शुगर भरा हुआ पाया गया। ब्राउन शुगर (स्मैक) को जब्त कर आरोपी महिला मुमताज को एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत गिरफ्तार कर थाने पर प्रकरण पंजिबद्व किया गया।
मामले में मुमताज बी का न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अवैध ब्राउन शुगर (स्मैक) की खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button