निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर सख्त एक्शन, बीसीएमओ सहित दो कर्मचारी निलंबित

चूरू 19 अप्रैल।
जिला कलक्टर की ओर से जारी आदेश के अनुसार, तारानगर बीसीएमओ डॉ चंदन सिंह को बिना सक्षम अधिकारी की अनुमति के मुख्यालय परित्याग किए जाने तथा आवंटित निर्वाचन दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन काल में इनका मुख्यालय कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी, चूरू रहेगा।
इसी प्रकार राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ढाणी मेघसर में पदस्थापित अध्यापक रामचंद्र को निर्वाचन दायित्वों में लापरवाही पर निलंबित किया गया है। निलंबन आदेश के अनुसार, विधानसभा क्षेत्र चूरू में चुनाव ड्यूटी में कार्यरत रामचंद्र अध्यापक (पीओ 2, मतदान दल संख्या 961) द्वारा मतदान केंद्र 78 राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (बांया भाग) सिरसला में शराब पीकर स्थानीय लोगों के साथ दुव्र्यवहार किया जाना पाया गया। सेक्टर अधिकारी, पीआरओ तथा मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के आधार पर कार्मिक रामचंद्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। निलंबन काल के दौरान इनका मुख्यालय कार्यालय सहायक रिटर्निंग अधिकारी, सादुलपुर रहेगा।
Sorry, there are no polls available at the moment.
यह भी पढ़े
अखिल भारतीय सादड़ी जैन नारी संगठन की सचिव सुशीला प्रवीण मेहता ने सेवा केन्द्र का अवलोकन कर सराहा