Newsबड़ी खबर

भंवरलाल आसदेव हिगोला द्वारा प्रभूदास की धूणी पर भेंट कि 2. 61लाख की रोटी बनाने की मशीन

  • पाली


घेवरचन्द आर्य पाली

जिले के पर्वतीय पर्यटन स्थल गोरमघाट स्थिति प्रभूदास महाराज की धूणी पर जांगिड़़ समाज पाली का एक दिवसीय जिला स्तरीय भ्रमण एवं भक्ति का कार्यक्रम श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला अध्यक्ष भंवरलाल आसदेव हिगोला के नेतृत्व मे दो बसों में सवार होकर इस तीर्थ स्थल पर पहुंचा।


भंवरलाल आसदेव ने प्रभुदास महाराज की धूणी के बारे में बताया कि यहां वर्षा ऋतु में तो दर्शक पर्यटन का लुत्फ उठाने आते हैं। लेकिन इस प्रचण्ड गर्मी में जीवदया की भावना से कष्ट सहन कर यहां विचरण कर रहे वन्य जीवो बंदरो की भुख मिटाने के लिए आते रहते हैं। जो अपने साथ बिस्कुट, केला, आदि खाद्य सामग्री लेकर आते हैं और अपने हाथों से वन्य जीवों खिलाकर आत्म संतुष्टि प्राप्त करते हैं।

जिला प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि इस अवसर पर भंवरलाल आसदेव ने अपनी माता सुन्दर देवी की प्रेरणा से यहां आने वाले भक्तों के लिए अपने पिताजी स्मृति शेष घेवरचन्द आसदेव की स्मृति में महन्त कानदास महाराज को 2, लाख 61 हजार कीमत की ओटोमेटिक रोटियां बनाने की मशीन भेट की गई । जिससे इस पर्यटक स्थल पर आने जाने वाले जीव दया प्रेमियों और श्रद्धालुओं के लिए भंडारा में भोजन बनाने में सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति पाली द्वारा सभी श्रद्धालुओं का माल्यार्पण और स्वागत पट्टीका से स्वागत किया गया। महन्त कानदास महाराज द्वारा माता सुन्दर देवी और भंवरलाल आसदेव को भगवान् की मूर्ति भेंटकर भक्ति का आर्शीवाद दिया। भोजन प्रसादी के बाद धूणी से वापस रवानगी पर महन्त द्वारा सभी समाज बंधुओं को इस तीर्थ स्थल की प्रतीक पट्टीका पहनाकर विदाई दी गई। इससे पूर्व समाज के भजन गायको ने दिन भर भक्ति रस के भजनों का गान कर वातावरण को भक्तिमय बनाया।

इस मौके पर श्री विश्वकर्मा शिक्षा समिति सम्पूर्ण पाली जिला सचिव ओमप्रकाश लूंजा, कोषाध्यक्ष चम्पालाल सुथार, उपाध्यक्ष पूनाराम सायल, संस्थापक सदस्य चन्दनमल पीड़वा सिरियारी, ओमप्रकाश कुलरीयां, कैलाश चन्द पीड़वा, मिश्रीलाल सांड जाडण, दुर्गाराम सुथार केरला, मूलचंद सिधानियां सेहवाज, शेंषमल चोचोड़ी , आजीवन सदस्य मूलचंद दायमा, मांगीलाल किंजा धुंधला भंवरलाल किंजा धुंधला ढगलाराम ओस्तवाल, मोहन लाल इद्राणियां, राजेन्द्र जोपिग, विधि सलाहकार चन्द्रप्रकाश सिधानियां, गोडवाड जवाली समाज पूर्व अध्यक्ष घनश्याम राणावास, जांगिड़ समाज मोडभट्टा सोजत अध्यक्ष अशोक अटवासीया (ए जी एस), सदस्य भवानी शंकर, श्री विश्वकर्मा जांगिड़ समाज सेवा समिति पाली अध्यक्ष रामचन्द्र पीड़वा, उपाध्यक्ष बंशीलाल उमरानियां , कोषाध्यक्ष पारसमल बुढ़ल, पाली समाज के पूर्व अध्यक्ष भूराराम छडिया, चंपालाल नागल, प्रकाशचंद पीड़वा सदस्य डायाराम सायल, ओमप्रकाश सायल, धनराज मांकड़ सहित पाली जिले के विश्वकर्मा मंदिरों के प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।

KHUSHAL LUNIYA

KHUSHAL LUNIYA IS A LITTLE CHAMP WHO KNOW WEB DEVELOPMENT AND WEB DESIGN IN CODING LIKE HTML, CSS, JS. ALSO KNOW GRAPHIC DESIGN AND APPOINTED BY LUNIYA TIMES MEDIA AS DESK EDITOR.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button