ReligiousNewsराजस्थान

20 लाख रुपए की लागत से मंदिर निर्माण पूर्ण, आज से शुरु होगा 9 दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

पीपलू

रिपोर्टर – रवि विजयवर्गीय टोंक

कस्बे के मुख्य बाजार में करीब 20 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित हुए अष्ट दुर्गा भवानी मंदिर में 9 दिवसीय मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम नवरात्र स्थापना 9 अप्रैल मंगलवार से शुरु होगा। समाज के खेमराज सोनी ने बताया की मेढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार माताजी मंदिर के जीर्णोद्धार को लेकर रामजन्मभूमि अयोध्या के आधारशिला के अवसर पर विधि विधान से पूजा अर्चना कर नींव रखी गई थी। मंदिर के नवनिर्माण के बाद मां भगवती की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम 9 अप्रैल को कलशयात्रा के साथ शुरु होगा। इसी दिन से नौ दिवसीय नवचण्डी, भैरव पाठ, प्रतिदिन हवनकुंड में आहूतियां देने के कार्यक्रम शुरु होंगे।

पीपलू। कस्बे में नवनिर्मित हुए मंदिर का दृश्य

16 अप्रैल को होगी विशाल भजनसंध्या

प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के तहत 16 अप्रैल मंगलवार शाम को विशाल भजन संध्या का आयोजन होगा। जिसमें जय माता दी ग्रुप जयपुर के कलाकार राधाकृष्ण, मयूर नृत्य, अघोरी, कालिया नाग, कृष्ण सुदामा,, मां काली की सजीव झांकियों के साथ आकर्षक प्रस्तुतियां देंगे।

17 को निकाली जाएगी नगर परिक्रमा

मंदिर में मां भगवती की मूर्ति प्रतिष्ठापन को लेकर 17 अप्रैल बुधवार को सुबह 8.00 बजे मूर्ति की चंवर ढुलाई, आरती की बोली लगाकर नगर परिक्रमा निकाली जाएगी। 11.15 बजे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा होगी। साथ ही महाप्रसादी का आयोजन होगा।

20 लाख रुपए से हुआ निर्माण

समाज के खेमराज सोनी ने बताया की मंदिर के नवनिर्माण को लेकर सम्पूर्ण समाज के सहयोग से करीब 20 लाख रुपए खर्च हुए हैं। माताजी का यह मंदिर काफी वर्षों पुराना हैं, जो कि जर्जर हो गया था। ऐसे में समाज के पदाधिकारियों ने चर्चा कर इसके नवनिर्माण को लेकर कार्ययोजना तैयार की थी। इस पर पहले पुराने ढांचे को ध्वस्त किया गया तथा इसके नवनिर्माण को लेकर राम मंदिर के शुभ मुहूर्त में आधारशिला रखी गई थी। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठाप के बाद मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा भी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button