Crime NewsNews

आना: पिस्टल से फायर कर जान से मारने का प्रयास करने के तीन आरोपी तीन घंटे में गिरफ्तार, दो गाड़िया, एक एयर पिस्टल बरामद

देसुरी थाना क्षेत्र के आना ग्राम में पिस्टल से फायर कर जान से मारने का प्रयास करने के तीन आरोपीयों को घटना के महज तीन घंटे में गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से पुलिस ने दो गाड़ियो सहित एक एयर पिस्टल बरामद की है.

पुलिस अधीक्षक डा. गगनदीप सिंगला आईपीएस जिला पाली ने बताया कि दिनांक 15.07. 2023 को मंजू पुत्री शोभाराम जाति जणवा चौधरी उम्र 25 वर्ष पैशा घर कार्य निवासी बड़ा अरठ आना निवासी मय अपनी माता मूलकी व भाई मांगीलाल व रमेश के उपस्थित थाना होकर पेश की दिनांक 15.07.2023 को शाम करीब पांच बजे मे मेरे घर पर (बेरे पर ) अकेली घर का काम कर रही थी तभी गाडी लेकर किकाराम पुत्र कसाजी जणवा चौधरी निवासी आना चेलाराम पुत्र सूजाजी जणवा निवासी आना, गणेश पुत्र जेताराम जणवा चौधरी निवासी आना व एक अन्य व्यक्ति जो अपना नाम सतपाल निवासी सादडा बता रहा था, हमारे घर के अंदर घुस गए व गंदी गंदी गालियां बोलने लगे और कहने लगे कि तेरा भाई मुकेश कहां है, तब मैंने कहा कि मैं घर पर अकेली हूं सब बाहर गए हुए हैं, तो वे लोग जोर-जोर से गालियां बोलते हुए हमारे घर में इधर-उधर तलाशी लेने लगे और हाथों में बंदूक लहराने लगे कि आज तो मुकेश को मारकर यह घर जला कर जाएंगे मैं डर गई और रोने लगी और हाथ जोड़कर उनसे कहा कि यहां से चले जाओ मेरे घर पर कोई नहीं है लेकिन वह लोग नहीं माने और बंदूकों से अंधाधुंध गोलियां चलाने लगे तब मैं कमरे की तरफ दौड़ कर अंदर गई, नहीं तो मेरी जान चली जाती। मैं कमरे में जोर जोर से चिल्लाने लगी तब मेरी मां मेरी व गोलियां चलाने की आवाज सुनकर दूर खेत दौड़कर आई और इन लोगों को रुकने का कहने लगी तब ये लोग गाड़ी में बैठ कर भागने, तब मेरी मां उनकी गाड़ी के आगे आ गई तो उन्होंने मेरी मां के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी थी तब मेरी मां ने कूदकर अपनी जान बचाई। गाड़ी में फंसने से मेरी मां का ओरना फट गया महोदयजी यह लोग पूर्व में भी हमारे परिवार को जान से मारने की कोशिश कर चुके हैं वगैरा रिपोर्ट पर जुर्म अन्तर्गत धारा 307, 506, 354, 452 भादस 3/25 आर्म्स एक्ट में प्रकरण 93 दिनांक 15.07.2023 थाना देसूरी दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।घटित घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक जिला पाली के आदेशानुसार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाली के निर्देशन तथा वृताधिकारी बाली के नेतृत्व में थानाधिकारी पुलिस थाना देसूरी, थानाधिकारी पुलिस थाना सादडी, थानाधिकारी पुलिस थाना रानी, थानाधिकारी पुलिस थाना खिवांडा की टीम गठीत कि गई। टीम द्वारा तुरंत नाकाबंदी करवाई गई। जानकारी करने पर मालूम हुआ कि मामले के अभियुक्तगण द्वारा चालाकी से कार्य करते हुये घटना के समय काम में लि गई मारूति स्विफ्ट डिजायर को बदल के मारूति अर्टिगा गाडी का प्रयोग किया गया तथा अपने गिरफतारी से बचने के लिए जिला सीमा छोड़ने के दौरान पुलिस थाना रानी के क्षेत्राधिकार में रानी थाने के हैड कॉनिस्टेबल महेन्द्रसिंह मय जाप्ते द्वारा मारूति अर्टिगा कार द्वारा तीन अभियुक्तगण 1. सतपाल पुत्र लुम्बाराम जणवा चौधरी निवासी सादडा थाना सादडी 2. गणेशराम पुत्र जैताराम जणवा चौधरी निवासी आना थाना देसूरी 3. चेलाराम पुत्र सुजाराम जणवा चौधरी निवासी आना थाना देसूरी को रोक कर चैक किया गया तो घटना से संबंधी आरोपीगण पाये गए जिस पर रात को ही पुलिस उप अधीक्षक राजेश यादव व थानाधिकारी सादडी राजेन्द्र चौधरी नि. पु. द्वारा उक्त अभियुक्तण से गहनता से अनुसंधान किया गया तो जानकारी में आया कि मुकेश जणवा चौधरी द्वारा दो दिन पूर्व गणेश जणवा चौधरी के साथ रूपयो के लेन देन को लेकर गाली गलौच की गई थी गाली गलौच का बदला लेने के लिए गणेश चौधरी द्वारा अपने मित्र सतपाल वगैरा को बुलाकर मिटिंग कि तथा गाली गलौच का बदला लेने के लिए मुकेश जणवा चौधरी के आना गांव स्थित मकान पर गये इनके पास एक एयर पिस्टल थी। मुकेश चौधरी के घर पर नही मिलने पर इनके द्वारा सम्पूर्ण घर की तलाशी ली गई तथा घर पर मौजूद महिला के साथ अभद्र व्यवहार किया गया तथा भय फैलाने तथा जान से मारने की नियत से एयर पिस्टल द्वारा फायर किये गए। इसके पश्चात घटना कारित करने के बाद कार से भागने के दौरान मुकेश चौधरी की मां द्वारा इनको रोकने का प्रयास किया तो उस पर भी कार चढाकर मारने का प्रयास किया गया। अनुसंधान से जुर्म प्रमाणित पाये जाने पर उक्त तीनो को गिरफ्तार किया गया। अनुसंधान से गिरफ्तार आरोपीगण द्वारा पूर्व में भी हत्या के प्रयास व मारपीट आदि के के गंभीर प्रकरण दर्ज है व चालानशुदा है। प्रकरण का अनुसंधान जारी है।

गठित टीम :-

मुकेश नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना देसूरी
राजेन्द्र चौधरी थानाधिकारी पुलिस थाना देसूरी
शैतानसिंह पुलिस थाना सादडी मुआ 1070
महेन्द्रसिंह मुआ थाना रानी
रणजीत कॉनि 1734 थाना देसूरी
गिरफ्तार मुलजिम

सतपाल पुत्र लुम्बाराम जणवा चौधरी निवासी सादडा थाना सादडी
गणेशराम पुत्र जैताराम जणवा चौधरी निवासी आना थाना देसूरी
चेलाराम पुत्र सुजाराम जणवा चौधरी निवासी आना थाना देसूरी


ये भी पढ़े राजस्थान के 232 नगरीय निकायों में 1528 करोड़़ के कार्यों का शिलान्यास वीसी के माध्यम से हुआ

सादड़ी: CM बजट घोषणा की राशि अन्यत्र लगाने का भेजा प्रस्ताव, प्रतिपक्ष नेता नाराज़

बाली के कुलदीप शर्मा होंगे युवा आक्रोश महाघेराव डेगाना विस प्रभारी

मुख्यमंत्री जन सम्मान वीडियो कॉन्टेस्ट में इन्होंने जीता एक लाख का पहला, 50 हजार दूसरा, 25 हजार का तीसरा प्राइज

Khushal Luniya

Khushal Luniya is a young kid who has learned HTML, CSS in Computer Programming and is now learning JavaScript, Python. He is also a Graphic Designer. He is playing his role by being appointed as a Desk Editor in Luniya Times News Media Website.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button