News

अंगदान के प्रति जागरुकता को लेकर बालिका विद्यालय स्टाफ सहित बालिकाओं ने की प्रतिज्ञा

गोडवाड़ की आवाज

सादड़ी। अंगदान के प्रति जागरुकता को लेकर विभागीय निर्देश की पालना में स्थानीय श्री धनराज बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सादड़ी में प्रधानाचार्य विजय सिंह माली सहित विद्यालय स्टाफ व उपस्थित 297बालिकाओं ने अंगदान प्रतिज्ञा की।

वरिष्ठ शारीरिक शिक्षिका सरस्वती पालीवाल ने बताया कि प्रार्थना सभा में अंग-दान का महत्व व आवश्यकता पर विभिन्न शिक्षकों ने बात रखी तथा संस्था प्रधान विजय सिंह माली ने विद्यार्थियों को अंगदान के प्रति जागरूक करते हुए परिवार जनों को भी अंगदान का महत्व समझाने का आह्वान किया। मंच संचालन प्रकाश कुमार शिशोदिया ने किया।

इस अवसर पर स्नेह लता गोस्वामी, प्रकाश परमार,मधु गोस्वामी, महावीर प्रसाद, कन्हैयालाल, कविता कंवर, रमेश सिंह, मनीषा सोलंकी, सुशीला सोनी, गजेन्द्र सिंह समेत समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। इसी प्रकार राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय बारली सादड़ी, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नं 2, महात्मा गांधी राउप्रावि मेघवालों का बड़ा बास, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बावरियो का झूपा, सेवटो का वेरा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौखाजी बस्ती,खुणी बावड़ी , भागी बावड़ी व मीणो का अरट में भी स्टाफ व विद्यार्थियों ने अंगदान की प्रतिज्ञा की।

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"

One Comment

  1. Hey very nice site!! Man .. Excellent .. Wonderful .. I will bookmark your site and take the feeds alsoKI’m happy to search out a lot of useful info here within the publish, we need work out extra strategies in this regard, thanks for sharing. . . . . .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button