ReligiousNews

चढेला शुभ हल्दी राम रघुराई के साथ श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा निमित्त हल्दी कार्यक्रम संपन्न

सादड़ी| अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर नागरिकों में जबरदस्त उत्साह है। समाज के सभी वर्गों में उल्लास और आनंद छाया हुआ है। मातृशक्ति भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही है। श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा के निमित्त सादड़ी के वार्ड 15 में आज श्रीराम लक्ष्मण जानकी की झांकी सजाकर हल्दी के गीत गाकर हल्दी कार्यक्रम संपन्न किया गया।

WhatsApp Image 2024 01 17 at 8.11.37 PM

श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव समिति के विजय सिंह माली व अरविंद परमार ने बताया कि जसराज गेहलोत, रुपाराम प्रजापत, धीरज राजपुरोहित व मनीष सोनी के सानिध्य में महिला मंडल द्वारा हल्दी कार्यक्रम हुआ। झांकी में थ्रुवी परमार ने राम जी की, राखी माली ने सीताजी की तथा खुशी सोनी ने लक्ष्मण जी की भूमिका निभाई।
IMG 20240117 WA0007
झांकी में थ्रुवी परमार ने राम जी की, राखी माली ने सीताजी की तथा खुशी सोनी ने लक्ष्मण जी की भूमिका निभाई।
इस अवसर पर गोविंद सुथार, प्रतीक वैष्णव, सुकन लाल, संदीप माली, मनीष, क्रिश, दक्ष, लजुबेन, सुशीला सुथार, सरसों बाई, शांति बाई, कमला बाई, नयना, ललिता बाई, सुगनो बाई, मधु सुथार, खुशबू रावल, कंचन माली, देवी बाई, लीला, लीशा, गीता, मीना, पिंकी व अरुणा उपस्थित रहीं।
उल्लेखनीय है कि श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर हदावा बस्ती की मातृशक्ति व युवा प्रतिदिन सुबह प्रभातफेरी निकाल रहे हैं तो दिन में महिला मंडल भजन-कीर्तन कर रही है, समूचे वार्ड को अयोध्या मानकर उसे राममय करने की तैयारियां की जा रही है।

WhatsApp Image 2024 01 10 at 2.13.55 PM


यह भी पढ़े  कोठार गांव में श्रीराम नाम की धूम, बच्चो से बुजर्गो तक की जुबान में श्रीराम

पाली के गुङा ऐदला मे चिंतामणी पार्श्वनाथ मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 25 जनवरी से


 

न्यूज़ डेस्क

🌟 "सच्ची ख़बरें, आपके अपने अंदाज़ में!" 🌟 "Luniya Times News" पर हर शब्द आपके समाज, आपकी संस्कृति और आपके सपनों से जुड़ा है। हम लाते हैं आपके लिए निष्पक्ष, निर्भीक और जनहित में बनी खबरें। यदि आपको हमारा प्रयास अच्छा लगे — 🙏 तो इसे साझा करें, समर्थन करें और हमारे मिशन का हिस्सा बनें। आपका सहयोग ही हमारी ताक़त है — तन, मन और धन से। 📢 "एक क्लिक से बदलें सोच, एक शेयर से फैलाएं सच!"
Back to top button