श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव समिति बाली नगर, विश्व हिंदू परिषद बाली की बैठक सम्पन्न हुई।
संयोजक नरेंद्र परमार ने बताया की बैठक विहिप जिला अध्यक्ष मूलाराम गहलोत, प्रखंड अध्यक्ष रतन पूरी, विहिप नगर अध्यक्ष प्रवीण टेलर, समिति सहसंयोजक थानसिंह राव, समिति कोषाध्यक्ष वनाराम जणवा की उपस्तिथि में हुई। बैठक श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर बाली नगर का आय व्यय का ब्योरा प्रस्तुत करने निमित बुलाई गई। मूलाराम गहलोत ने बाली नगर समिति को बाली नगर में आयोजित 20 जनवरी को भव्य प्रभात फेरी, 21 जनवरी को विशाल कलश यात्रा, 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का किला चौक में लाइव प्रसारण में हजारों की तादात में सदस्य बंधुओ की उपस्तिथि में प्रतिष्ठा महोत्सव मनाए जाने की सराहना की।
संयोजक नरेंद्र परमार ने समिति के सभी कार्यकर्ता, मातृशक्ति, बाली नगरवासियों, बाली नगर पालिका, प्रशासन के विशेष सहयोग और आशीर्वाद के लिए आभार प्रकट किया। एवं सहयोगी सदस्यों की जल्द ही श्री राममंदिर अयोध्या जी दर्शन यात्रा का आगाज किया। कोषाध्यक्ष वनाराम ने आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया। जिसको सर्व सम्मति से अनुमोदित किया गया।
बैठक में सुरेश कंसारा, थानाराम घांची, एडवोकेट दूदाराम, शंकर माली, करण सिंह सिसोदिया, जसाराम सीरवी, अमित देवगन, भावेश वैष्णव, जितेंद्र देवासी, डूंगर पूरी एवं मातृ शक्ति उपस्थित रही।
लेखक की यह न्यूज भी पढ़े पुनाडिया आंगनवाड़ी में गोद भराई की रस्म निभाई, महिलाओं ने खुशी में मंगल गीत गाए
One Comment