स्थानीय खबरEntertainmentNews

प्रजापत समाज के वार्षिक मेले से पूर्व पांच दिवसीय मंगल गीत आयोजन में उमड़ी महिलाएँ

उल्लेखनीय है की प्रजापत समाज के वार्षिक मेला आयोजन के अवसर पर 17 फरवरी 2024 से 20 और 22 फरवरी 2024 तक प्रजापत युवा संगठन द्वारा भव्य मंगल गीतों का आयोजन किया जाता है. इस दौरान वार्षिक मेला आयोजन से पूर्व मातृ शक्ति द्वारा माँ श्री श्रीयादे के मंगल गीत गाए जा रहे हैं.  मातृ शक्ति का हुजूम सैकड़ो की संख्या में उमड़ रहा हैं.

सादड़ी 

श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी एवं श्री श्रीयादे प्रजापति युवा नारी शक्ति संगठन सादड़ी के संयुक्त तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भीं पांच दिवसीय महिला मंगल गीतों का कार्यक्रम बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ चल रहा है. जिसमे सैकड़ो की संख्या में महिलाएँ मंगल गीतों का आनंद उठा रही है.

श्रीयादे माँ के मंगल गीत गाने के लिए उपस्थित हुई महिलाए
पार्षद और श्रीयादे युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत ने बताया की आसपास ग्रामीण अंचल से भी समाज की माता बहने अपने संरक्षक के साथ आकर भजन कीर्तन का आंनद ले रही हैं उक्त कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात प्रसाद वितरण प्रतिदिन भामाशाहो द्वारा किया जा रहा हैं.

यह भी पढ़े    हिन्दू संगठनों ने आंदोलन के पश्चात प्रतीकात्मक पूजा कर केंद्र सरकार से की मांग


इस दौरान कस्तुरचंद, दरगाराम, मांगीलाल, कपुरचंद, दिपाराम, मदनलाल, गोमाराम, मनरूप महाराज, मांगीलाल कपुकरा, प्रतापराम, पुखराज, रूपाराम, युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत (पार्षद) सादड़ी, प्रवीण एम, छगन लुणिया, रमेश बी, नारायण, मांगीलाल लुणिया, जगदीश नगरीय सेवा, कैलाश, सुरेश, गोपाल, मोहित, दिनेश, चेनाराम,प्रमोद, रामलाल, मदन, मालाराम,किशोर, सुरेश,राजु, नारायलाल, प्रवीण सी, मुकेश, कपुरचंद,गौरव, प्रवीण,शिवलाल,मदन, ताराचंद, मुलचंद,गोपाल, राकेश,किशोर, कमलेश,मनीष, अशोक, फुलचंद, बगदाराम,हरीश, प्रकाश, किशन, नगराज, विजु, युवा नारी संगठन अध्यक्ष नीमा, गंगा, लता इत्यादि महिला गीत आयोजन के दौरान सेवा में लगे हुए हैं.

One Comment

  1. Thanx for the effort, keep up the good work Great work, I am going to start a small Blog Engine course work using your site I hope you enjoy blogging with the popular BlogEngine.net.Thethoughts you express are really awesome. Hope you will right some more posts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button