ReligiousNewsबड़ी खबर

आज सजेगी भक्ति संध्या,प्रजापत समाज के मेले की तैयारिया पुर्ण।

सादडी।  नगर प्रजापत समाज की आराध्य देवी श्रीयादे माता के मेले की विशाल भक्ति संध्या एक शाम श्रीयादे माता के नाम आज बुधवार 21 फरवरी के शाम को सजेगी।

 

इस दौरान सामाजिक प्रतिभाओ का सम्मान भी होगा।प्रजापत समाज के पांच दिवसीय मेले की तैयारिया पुर्ण हो गई है।जिसको लेकर प्रजापत युवा संगठन व प्रजापती युवा नारी शक्ति सक्रिय है।शनिवार के शाम को मंगल गीतो के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई।युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत ने बताया कि आज शाम संत हुकुम भारती,श्रीकृष्ण भक्त दाताश्री महेन्द्रसिंह जी राणावत गुडा मांगलियान,संत धीराराम, गोविंद बल्लभ दास पिण्डवाडा,संत भगवान भारती,संत महादेव भारती के पावन सानिध्य मा विशाल भक्तिमय भजन संध्या आयोजित होगी,जिसमे सुप्रसिद्ध गायक कलाकार अपनी प्रस्तुती देंगे।वही 22 फरवरी गुरुवार को सुबह ध्वजारोहण व यज्ञ अनुष्ठान व विशाल वरघोडा निकाला जाएगा जो श्रीयादे मंदीर बारली सादडी से प्रजापती न्योती नोहरा तक होगा।इस मेले की व्यवस्था को लेकर सभी कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी सौप दी गई है।

17 फरवरी से मंगल गीत गाए जा रहे है।

श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी एवं श्री श्रीयादे प्रजापति युवा नारी शक्ति संगठन सादड़ी के संयुक्त तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भीं पांच दिवसीय महिला मंगल गीतों का कार्यक्रम 17 फरवरी 2024 से 20 फरवरी 2024 एवं 22 फरवरी 2024 को रहेगा इस दौरान मातृ शक्ति द्वारा माँ श्री श्रीयादे के मंगल गीत गाए जा रहे हैं इस दौरान मातृ शक्ति का हुजूम सैकड़ो में उमड़ रहा हैं आसपास ग्रामीण अंचल से भी समाज की माता बहने अपने संरक्षक के साथ आकर भजन कीर्तन का आंनद ले रही हैं उक्त कार्यक्रम की समाप्ति के पश्चात प्रसाद वितरण भामाशाह द्वारा किया जा रहा हैं इस दौरान कस्तुरचंद, दरगाराम, मांगीलाल, कपुरचंद, दिपाराम, मदनलाल,गोमाराम,मनरूप महाराज,मांगीलाल कपुकरा, प्रतापराम,पुखराज,रूपाराम,युवा संगठन अध्यक्ष रमेश प्रजापत (पार्षद )सादड़ी, प्रवीण एम,छगन लुणिया, रमेश बी, नारायण, मांगीलाल लुणिया, जगदीश नगरीय सेवा, कैलाश,सुरेश,गोपाल, मोहित, दिनेश, चेनाराम,प्रमोद, रामलाल,मदन,मालाराम,किशोर, सुरेश,राजु, नारायलाल, प्रवीण सी, मुकेश, कपुरचंद,गौरव, प्रवीण,शिवलाल,मदन, ताराचंद, मुलचंद,गोपाल, राकेश,किशोर, कमलेश,मनीष, अशोक,फुलचंद,बगदाराम,हरीश,प्रकाश,किशन,नगराज,विजु,युवा नारी संगठन अध्यक्ष नीमा, गंगा, लता इत्यादि सेवा में लगे हुए हैं.


यह भी पढ़े   मातृभाषा संस्कारों व संस्कृति की भाषा -माली


 

2 Comments

  1. Wonderful paintings! This is the type of information that are meant to be shared across the internet. Shame on Google for not positioning this put up upper! Come on over and discuss with my website . Thanks =)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button