भीलवाड़ा। मनुष्य को अपनी मुक्ति के लिए एवं सहजता से उध्दार के लिए भागवत कथा सुनना चाहिए यह बात कथा वाचक महाराज कुलदीप तिवारी ने समस्त डाड परिवार, मंगरोप के तत्वाधान, डाड परिवार के नवनिर्मित मंदिर श्री चारभुजा नाथ की प्राण प्रतिष्ठा ,कलश स्थापना के अवसर पर सात दिवसीय भागवत कथा आयोजन के अवसर पर माहेश्वरी भवन, मंगरोप में कही, आज श्रीमद् भागवत महापुराण की द्वितीय दिवस में भगवान सुखदेव महामुनि का आगमन हुआ सुखदेव मुनि ने परीक्षित से प्रश्न किया कि मरण उपरांत मनुष्य को अपनी मुक्ति के लिए क्या करना चाहिए जिससे मनुष्य का सहजता से उध्दार हो सके तृतीय दिवस की भागवत कथा में भगवान अपने परम भक्त श्री ध्रुव जी महाराज पर कृपा करेंगे तथा भगवान भोलेनाथ एवं दक्ष का संवाद तथा सती चरित्र की पावन कथा का वाचन होगा।
मुकेश डाड ने जानकारी देते हुए बताया कि 23 फरवरी शुक्रवार को 4 बजे नव स्थापित 150 वर्ष प्राचीन प्रतिमा चारभुजा नाथ के विशाल छप्पन भोग का आयोजन होगा , मद्भभागवत कथा 25 फरवरी तक दोपहर 2 से 5 बजे तक माहेश्वरी भवन,मंगरोप में आयोजित होगी।
यह भी पढ़े महामण्डलेश्वर हंसराम ने नेपाल में प्राचीन बाबा वनखंडी उदासीन मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में भाग लिया
2 Comments