NewsState News

DM मेहता की संवेदनशीलता, दिव्यांग शुभम को दिलाई व्हीलचेयर,अब हंसी खुशी व्हीलचेयर से स्कूल जा सकेगा शुभम

भीलवाड़ा, 22 फरवरी। राज्य सरकार आमजन की मदद के लिए लगातार प्रयासरत है। कांवाखेड़ा के शास्त्री नगर कच्ची बस्ती निवासी श्रीमती गंगा देवी ने गुरुवार को जिला कलक्टर नमित मेहता के समक्ष अपने पुत्र शुभम के लिए व्हीलचेयर दिलाने के लिए प्रार्थना पत्र प्रस्तुत कर निवेदन किया।

मूलचन्द पेसवानी

जिला संवाददाता, महासचिव, प्रेस क्लब शाहपुरा

गंगा देवी ने बताया कि उनका पुत्र स्कूल पढ़ने जाता हैं, परंतु 70 % दिव्यांग होने से उसे विद्यालय जाने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। एक से दूसरी जगह जाने के लिए भी उसे मदद की आवश्यकता पड़ती है।

परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है व आय का कोई स्थायी जरिया नहीं है। पारिवारिक परिस्थितियों के कारण वह व्हीलचेयर खरीदने में असमर्थ है। इसी पर जिला कलक्टर ने संवेदनशीलता दिखाते हुए फौरन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारी को व्हीलचेयर के लिए निर्देशित किया। इसके पश्चात जिला कलक्टर ने कलेक्ट्रेट परिसर में दिव्यांग शुभम को व्हीलचेयर सौंपी।

जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि राज्य सरकार गरीब असहाय वर्गाे एवं दिव्यांगजनों की समस्याओं के त्वरित निराकरण के साथ उनके उत्थान से जुड़ी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करने के लिए प्रयासरत है।

व्हीलचेयर पाकर शुभम तथा उसकी माता गंगा देवी के चेहरे पर खुशी की लहर छा गई। अब शुभम बिना किसी कठिनाई के विद्यालय जा सकेगा।

READ ALSO   अवैध बजरी से भरे ट्रेक्टर को ग्रामीणों ने रोका, किया पुलिस के हवाले, पुलिस कर्मी ने छीने मोबाइल

विकसित भारत संकल्प यात्रा का फॉलोअप शिविर आयोजित, शिविर में योजनाओं के लाभ से 1312 व्यक्ति हुए लाभान्वित

कस्तूरबा गांधी पुण्यतिथि पर विशेष आलेख

जल जीवन मिशन कार्यों की गुणवत्ता में नही बरतें लापरवाही: जिला कलक्टर

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

5 Comments

  1. I am extremely impressed with your writing abilities as neatly as with the structure to your blog.
    Is that this a paid subject or did you customize it yourself?

    Anyway stay up the nice quality writing, it’s uncommon to look a nice blog like this one these days.
    Madgicx!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
05:33