राजस्थानNews

राजस्थान सचिवालय परिसर को चार चाँद लगा रहे हैं यह 10 प्रजातियों के गुलाब

राजस्थान शासन सचिवालय उद्यान में रौनक बिखेर रही 40 से ज्यादा किस्मों की फुलवारी - रोज शो-2024 में भी जीता प्रथम श्रेणी की फुलवारी का पुरस्कार - 

जयपुर, 14 मार्च। रंग-बिरंगे पुष्प किसी भी परिसर की सुन्दरता में चार चाँद लगा देते हैं और उनकी भीनी महक किसी भी व्यक्ति के मन को आनंद से प्रफ्फुलित कर सकती है। राजस्थान में इन दिनों शासन सचिवालय का उद्यान हर साल की तरह विविध रंगों के पुष्पों से महक रहा है। पिटुनिया, साल्विया, डहेलिया, पैन्जी, डायन्थस, फलोक्सम, बरबीना, केलेन्डूला, मेरीगोल्ड, बिगोनिया, लार्कस्पर, क्राईसेंथिमम, बोगनबीलिया, आइसप्लान्ट, पनसेटिया जैसी किस्मों के विविध रंगों से लबरेज 40 तरह की फुलवारियां यहां रंग बिखेर रही हैं। यहां गुलाब की दस से भी ज्यादा किस्में हैं, जिनके सुरभित फूलों की रंगबिरंगी छटा भी देखते ही बनती है।

सार्वजनिक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधीक्षक(उद्यान) सुरेश नारायण शर्मा ने बताया कि इन दिनों 40 से अधिक फुलवारियां एवं 10 किस्मों के गुलाब शासन सचिवालय उद्यान को सुशोभित किये हुए है और आगंतुकों को आकर्षित व आनंदित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि राजस्थान रोज सोसाइटी द्वारा हाल ही में आयोजित रोज शो-2024  में भी शासन सचिवालय उद्यान को उत्कृष्ट श्रेणी की फुलवारी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम  की फुलवारी की तैयारियां भी आरंभ हो चुकी हैं। फूलों से गुलजार इन फुलवारियों का रख-रखाव कार्मिक विभाग के निर्देशों पर सार्वजनिक निर्माण विभाग की उद्यान शाखा द्वारा करवाया जा रहा है।

Back to top button