लोकसभा चुनाव 2024-जिला निर्वाचन अधिकारी मंत्री ने किया वेयर हाउस का निरीक्षण, बांगड कॉलेज में लिया व्यवस्थाओ का जायजा, दिये आवश्यक निर्देश
नागरिक होने का फर्ज निभायें, देशहित में मतदान अवश्य करें
पाली|
लोकसभा चुनाव 2024 के तहत जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर एल एन मंत्री ने गुरूवार को ईवीएम मशीनो के रेन्डेमाईजेशन होने के पश्चात वितरण के लिये जोधपुर रोड स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
बांगड कॉलेज में स्ट्रॉंग रूम मतगणना कक्ष, आदि के बारे में व्यवस्थाओं का जायजा लेकर आवश्यक निर्देश दिए। जिला कलक्टर मंत्री ने बांगड कॉलेज में लोकसभा चुनाव 2024 के मध्यनजर बांगड कॉलेज का निरीक्षण किया और वहां स्ट्रॉंग रूम, काउंटिंग रूम, मतदान दलों, कानून व्यवस्था व अन्य सभी इंतजामों के सम्बन्ध में आवश्यक जानकारी ली और सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।
जिला निर्वाचन अधिकारी मंत्री ने स्वीप पोस्टर का विमोचन किया
जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री ने कहा कि इस बार जिले के समस्त मतदाता ज्यादा से ज्यादा मतदान करें जिससे की शत प्रतिशत मतदान के साथ ही पाली जिला गौरान्वित हो सके।
जिला कलक्टर ने पाली जिले के मतदान में पिछडे होने के कारण लोकसभा चुनाव में इस बार पाली जिले के निवासियों से अपील की कि वे इस बार पाली जिले को मतदान मे आगे लाये व पाली जिले को गौरव करने का मौका दे और इस बार लोकसभा चुनाव में जिले के सभी मतदाता मतदान करे और 33 वें स्थान को छोडकर आगे बढे,उन्होंने इसके लिये मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्वीप गतिविधियों को आगे बढाते हुये स्वीप सम्बन्धी पोस्टर का विमोचन किया। उन्होंने कॉलेज विधार्थियो से बात की और वयस्क मताधिकार के बारे में सवाल जवाब करते हुये युवाओं को मतदान के लिये प्रेरित किया।
इस अवसर पर जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट, उपजिला निर्वाचन अधिकारी व अतिरिक्त जिला कलक्टर, डॉ राजेश गोयल, अतिरिक्त जिला कलक्टर, भवानी सिंह पंवार, जिला परिषद सीईओ, नन्दकिशोर राजौरा, नगर परिषद आयुक्त, आशुतोष आचार्य व अन्य सभी संबधित अधिकारी व कार्मिक मौजूद रहे।
यह भी पढ़े कोटा में लोकसभा क्लस्टर बैठक आयोजित, लोकसभा अध्यक्ष, सीएम, प्रदेश अध्यक्ष रहे मौजूद
It’s a shame you don’t have a donate button! I’d definitely donate to this superb blog! I suppose for now i’ll settle for bookmarking and adding your RSS feed to my Google account. I look forward to new updates and will share this site with my Facebook group. Talk soon!