नोहर
श्री राम जन्मभूमि मंदिर पर डाक विभाग ने 6 डाक टिकट जारी किए हैं जिनका लोकार्पण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया गया था.
नोहर डाकघर में यह डाक टिकट पहुंचने पर भारत माता आश्रम के महंत योगी रामनाथ अवधूत द्वारा इनको आदर सम्मान से प्राप्त कर आमजन को इसे क्रय करने की अपील की गई। इन स्मारक डाक टिकिट को अयोध्या की सरयू नदी का पवित्र जल एवं वहाँ की पवित्र मिट्टी एवं चंदन द्वारा अंतर्निहित करके तैयार किया गया है। इस डाक टिकट में केवट के संग श्रीराम नाव में सवार होने, शबरी के बेर खाने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर, गरुड़ हनुमान और गणेश के चित्र भी उकेरे गए हैं।
महंत योगी जी ने बताया की यह स्मारक टिकट देश की युवा पीढ़ी को प्रभु श्रीराम और उनके जीवन के बारे में जानने में भी सहयोग करेंगे। इन पर लोकप्रिय चौपाई मंगल भवन अमंगल हारी के उल्लेख के साथ राष्ट्र के विकास की कामना की गई है। इस अवसर पर उप डाकपाल भरत राजपुरोहित, जितेन्द्र सोनी, किशन चाचाण, बिहारी लाल हिसारिया ,महेश सोनी ,जगदीश सिन्धी ,लालचंद पंडा उपस्थित थे।
यह भी पढ़े महंत योगी रामनाथ अवधूत होंगे राजस्थान रत्न अवार्ड से सम्मानित
Wow, incredible blog format! How long have you ever been running a blog for? you made running a blog look easy. The entire glance of your website is fantastic, let alone the content!