NewsReligiousशाहपुरा न्यूज

फूलडोल महोत्सव का समापन होगा कल, चातुर्मास की अर्जियों का हुआ वाचन

शाहपुरा, पेसवानी

शाहपुरा के रामनिवास धाम में रामस्नेही संप्रदाय के वर्षिकोत्सव फुलडॉल मेले के आज पांचवे दिन भी परंपरागत तरीके से नया बाजार स्थित राम मीडिया से वाणी जी की शोभायात्रा निकली गई।

यह शोभायात्रा सदर बाजार होते हुए रामनिवास धाम पहुंची शोभायात्रा में शामिल सैकड़ो महिला पुरुषों ने संप्रदाय के आध्य संस्थापक स्वामी रामचरण जी महाराज के समाधि स्तंभ के भी रामनिवास धाम में दर्शन किए। शोभायात्रा का समापन बारादरी में संपन्न हुआ। जहां पर संप्रदाय के पीठाधीश्वर आचार्य श्री स्वामी रामदयाल जी महाराज को गोट का जी समर्पित किया गया। इस दौरान बारादरी में हुई सभा में देश के विभिन्न शहरों से आए भक्तों ने स्वामी रामदयाल महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया तथा अगला चातुर्मास अपने ही शहर में करने का निवेदन किया। इस दौरान कुल आठ शहरों से प्रस्तुत की गई अर्जियों का वाचन रामस्नेही संप्रदाय के संतों ने किया है।

स्वामी रामदयाल जी महाराज द्वारा महोत्सव के समापन रंग पंचमी के दिन शनिवार में चातुर्मास की घोषणा करेंगे । आज भी देश भर से भक्तों का पहुंचना जारी है मेले के दौरान रामनिवास धाम में दिनभर सत्संग भजन के कार्यक्रम चल रहे हैं और रात्रि कालीन प्रवचन सभा में भी प्रवचन हो रहे हैं ।

आज दिन में रामस्नेही चिकित्सालय की ओर से नेत्र चिकित्सा एवं रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
दूसरी तरफ नगर परिषद की ओर से आयोजित किया जा रहे मेले का भी शाहपुरा के वासी में भरपूर लाभ उठा रहे हैं । अत्यधिक भीड़ होने के कारण लोगों को जहां आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वही मौके का फायदा उठाकर पिछली रात को एक बाइक चोर बाइक को चुरा कर ले गया है।


  • यह भी पढ़े 
  1. रामनवमी उत्सव को लेकर हिन्दू युवा संगठन की बैठक आयोजित की गई
  2. ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय फालना सेंटर पर दादी जानकी की पुण्य स्मृति दिवस मनाया
  3. सुमेरपुर : कोसेलाव गांव के बाजार रविवार को रहेगे बंद , ग्राहक आज ही कर लें जरूरी वस्तुओं की खरीदारी
  4. देश भर में होली त्यौहार पर 50 हज़ार करोड़ रुपए से ज़्यादा का हुआ व्यापार
  5. राज्य में एग्जिट पोल पर लगा पूर्ण प्रतिबंध

 

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

5 Comments

  1. hello there and thanks for your information – I have certainly picked up anything new from proper here. I did then again expertise some technical issues using this web site, as I skilled to reload the web site lots of instances previous to I could get it to load correctly. I had been thinking about in case your web hosting is OK? Not that I am complaining, however slow loading cases instances will very frequently have an effect on your placement in google and can harm your quality ranking if ads and ***********|advertising|advertising|advertising and *********** with Adwords. Anyway I’m adding this RSS to my email and can look out for much more of your respective exciting content. Ensure that you update this once more soon..

  2. My developer is trying to persuade me to move to .net from PHP. I have always disliked the idea because of the expenses. But he’s tryiong none the less. I’ve been using Movable-type on a number of websites for about a year and am nervous about switching to another platform. I have heard good things about blogengine.net. Is there a way I can transfer all my wordpress content into it? Any kind of help would be greatly appreciated!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button