भव्य वरधोङा ओर गुरू भंगवतो का शिवङी जैन संध मे नगर प्रवेश
रिपोर्टर: विक्रम बी राठौड़, बाली/मुंबई
युगद्रष्टा पंजाब केसरी आचार्य देव श्री मद विजय वल्लभ सूरीश्वर जी म. सा के समुदाय के वर्तमान गच्छाधिपति आचार्य भंगवतश्री धर्मधुरंधर सूरी म.सा के आज्ञानुवर्ती प पु ज्योतिषाचार्य श्रीमद् विजय विद्युतरत्न सूरी म. सा एवम प. पु उपाध्याय श्री योगेंद्र विजय म. सा आदि ठाणा की पावन निश्रा मे शिवडी की पावन धरा में भव्य जैन देरासर का निमार्ण हुआ आज गुरू भंगवतो ओर साध्वी जी माराज साहेब का नगर प्रवेश बेङ बाजा,नाशीक ढोल, भव्य सजावट युकत रथो मे जयपुर से लाई गई भगवान की प्रतिमा मुनीसुवत स्वामी, वासुपुजय स्वामी, महावीर स्वामी, वरूण यक्ष, श्री नरदता यक्षिणी का नगर प्रवेश हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। मरूदेवा महिला मंङल की बहने अपने सीर पर वङबेरा (कलश) लेके बहने चनीया चोली पहना , कार्यकर्ता पीला कुरता पायजामा पहनकर ओर सभी भाईयो के सीर पर साफा पहनकर वरधोङे मे जय धोष लगाते हुए शिवङी नगर मे बोहत,ही आनंद मय माहोल बन गया बोहत ही ऐतिहासिक मंगल प्रवेश हुआ।
नवकारसी के लाभार्थी:श्रीमती पुष्पा बेन कनकराज मेहता परिवार,
स्वामी वात्सल्य के लाभार्थी: राजेन्द्र रूपचंद सुराना परिवार