संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने लोकसभा चुनाव तैयारियों का निरीक्षण कर अधिकारियों से की चर्चा
निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए करें पूर्व तैयारी, समयबद्ध ढंग से संपादित करें आवश्यक गतिविधियां- संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों की समीक्षा कर दिए निर्देश, रिटर्निंग अधिकारी पुष्पा सत्यानी, एडीएम उत्तमसिंह शेखावत, सुजानगढ़ एडीएम मंगलाराम पूनियां, प्रशिक्षु आईएएस सक्षम गोयल सहित अधिकारी रहे मौजूद, कहा - मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान केन्द्र पर हो समुचित सुविधाएं , रिटर्निंग अधिकारी सत्यानी ने दिए समुचित क्रियान्वयन के निर्देश, प्रशिक्षु आईएएस गोयल ने गतिविधियों को लेकर की विस्तृत चर्चा
संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने कहा है कि लोकसभा आम चुनाव-2024 के दौरान निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण निर्वाचन के लिए समुचित पूर्व तैयारी करें तथा सभी आवश्यक गतिविधियां समयबद्ध ढंग से संपादित की जाएं।
संभागीय आयुक्त सिंघवी ने शुक्रवार को जिला कलक्ट्रेट सभागार में लोकसभा आम चुनाव-2024 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए सहायक रिटर्निंग अधिकारियों से फीडबैक लिया तथा समुचित दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समयबद्ध ढंग से सम्पूर्ण तैयारी रखें ताकि एनवक्त किसी प्रकार की असुविधा न हो। किसी प्रकार का संशय होने की स्थिति में आपसी समन्वय व उच्चाधिकारियों से विचार-विमर्श करते हुए स्पष्ट करें। गतिविधियों के संपादन में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अक्षरशः पालना सुनिश्चित हो।
उन्होंने कहा कि मतदान दलों को प्रशिक्षण सहित हैण्डस ऑन अभ्यास करवाया जाए ताकि मतदान दलों को किसी प्रकार की अस्पष्टता न हो। इसी के साथ मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए पेयजल, छाया, रैम्प, टॉयलेट्स, बिजली आपूर्ति, मेडिकल किट सहित आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। गर्मियों के मौसम को देखते हुए मतदान केन्द्र पर मतदाताओं के अनुपात में पेयजल की व्यवस्था की जाए तथा सेक्टर अधिकारियों व बीएलओ के आपसी समन्वय के साथ मतदान केन्द्रों पर सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की सुनिश्चितता की जाए। इसी के साथ सुविधाओं के लिए अधिकारी स्वयं मतदान केन्द्रों का निरीक्षण करें।
रिटर्निंग अधिकारी पुष्पा सत्यानी ने कहा कि निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की समुचित पालना के साथ सतर्कता से सभी गतिविधियां संपादित करें तथा संभागीय आयुक्त सिंघवी द्वारा दिए गए निर्देशों की शत-प्रतिशत पालना सुनिश्चित की जाए। विकास अधिकारियों व नगर निकाय अधिकारियों की सहायता से बूथ पर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए ताकि मतदान के दिन मतदाताओं को किसी प्रकार की असुविधा न रहे।
उन्होंने कहा कि मतदान दलों को रवानगी के दौरान सुनिश्चित करें कि रूट चार्ट की पालना हो। इसी के साथ बीएलओ व सेक्टर अधिकारियों से सुनिश्चित करें कि मतदान केन्द्रों पर बीएलओ, महिला, पुरूष सहित कुल मतदाताओं की संख्या, भाग संख्या आदि सूचना लगाई गई हों तथा बूथ के 200 मीटर दायरे में कोई भी राजनैतिक दल का कार्यालय आदि संचालित नहीं हो रहा हो। मतदान दलों को मतदान प्रक्रिया, रवानगी व संग्रहण, मॉक पोल आदि के बारे में प्रशिक्षण देते हुए मॉक ड्रिल करवाया जाए। सभी एसडीएम लेआउट प्लान भेजें तथा मतगणना के दौरान मतगणना स्थल पर व्यवस्थाओं की पूर्व तैयारी रखें।
प्रशिक्षु आईएएस सक्षम गोयल ने कहा कि बारिश की संभावनाओं को देखते हुए पानी भराव आदि समस्याओं के लिए पूर्व तैयारी रखें। मतदान केन्द्रों पर महिलाओं, दिव्यांगों के लिए शौचालयों आदि की समुचित व्यवस्था हो। सेक्टर अधिकारियों, मतदान दलों व बीएलओ पर्याप्त प्रशिक्षण दिया जाए व उनकी आवश्यकतानुसार ऑन डिमांड प्रशिक्षण व सहायता के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के बारे में स्पष्ट रहें ताकि भूल की कोई गुंजाइश न रहे।
गोयल ने सेक्टर अधिकारियों की गतिविधियों, रूट चार्ट, मॉक पोल, मतदान केन्द्रों पर व्यवस्थाओं, होम वोटिंग, वोटर इन्फॉर्मेशन स्लिप के वितरण, मतदान केन्द्र तक जाने वाले रास्तों, स्ट्राँग पर सुरक्षा, सीसीटीवी आदि व्यवस्थाओं, सेक्टर अधिकारियों व मतदान दलों के प्रशिक्षण, ईवीएम के डिस्पैच, परिवहन व संग्रहण, मॉक पोल, ईवीएम कमिशनिंग सहित बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
2 Comments