शाहपुरा न्यूजबड़ी खबर

गोकुल डेयरी से जुड़े जरूरतमंद किसानों को कम ब्याज पर एक लाख रू का ऋण मिलेगा

गोकुल डेयरी व भारतीय स्टेट बैंक के मध्य एमओयू

  • शाहपुरा, पेसवानी

उपनगर पुर स्थित गोकुल डेयरी ने भारतीय स्टेट बैंक से एमओयू किया है। इस एमओयू पर गोकुल डेयरी के मैनेजिंग डायरेक्टर अशोक चैबे एवम एसबीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक अविनाश पाटोदी ने हस्ताक्षर किये एवम एमओयू समझौते की प्रतियां विनिमय की गई।

एमओयू के तहत गोकुल डेयरी से जुड़े जिले के तमाम इच्छुक किसानों को काम करने एवम आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए एसबीआई से हर जरूरत मंद किसान को एक लाख रुपये का ऋण दिया जायेगा। गोकुल डेयरी से जुड़े किसानों को लाभ होगा तथा पूरे साल 1 लाख रूपये का मात्र 4000 रुपये ब्याज पेटे जमा करवाना होगा।

गोकुल डेयरी भीलवाड़ा जिले में 2004 से दूधवाला नाम से उत्पाद विक्रय कर रही है। गोकुल डेयरी के जीएम अमित व्यास ने बताया कि वर्तमान में गोकुल डेयरी से जिले के करीब 10000 किसान जुड़े हुए हैं और रोजाना दोनों समय गुणात्मक दूध की आपूर्ति करते हैं। इस समझौते से उन तमाम किसानों को सीधे तौर पर भारतीय स्टेट बैंक की तरफ से फायदा पहुँचेगा जो गोकुल डेयरी से जुड़े होंगे। बैंक इन सभी किसानों के दूध के व्यापार में बढ़ोतरी में कारगर साबित होगा।

समझौते के दौरान गोकुल डेयरी के मुख्य सलाहकार मुरलीधर व्यास, जीएम अमित व्यास, एसबीआई बिलिया शाखा प्रबंधक नवरतन भाम्बी व पकंज मोदी, क्षेत्रीय कार्यालय से मुख्य प्रबंधक अमित मेहता, किशोर कुमार पारीक एवम शिवराज मीणा उपस्थित थे।

मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा

जिला संवाददाता, शाहपुरा/भीलवाड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button