News
पूर्व विधायक अवस्थी को 65 किलो के फूलों का हार पहनाकार 65 वा जन्म दिवस धूमधाम से मनाया

भीलवाड़ा
पूर्व विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी (दादा) का मंगलवार को 65 वा जन्म दिन 65 किलो की माला के साथ सामाजिक सेवा कार्य कर धूमधाम से मनाया गया।
आज अल सुबह गायों को चारा डालकर व मंदिर में सेवा पूजा कर, जन्म दिन की शुरुआत की, इस दौरान अपने समर्थकों द्वारा 65 किलो फूलो का हार पहनाकर दीर्घायु एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विट्ठल दादा के जन्मदिन को लेकर श्री नाथ सर्किल स्थित उनके निजी आवास पर बधाई देने वालो का तांता लगा रहा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी दादा को बधाई एवं शुभकामनाएं देखने को मिली।
आज सुबह से ही भाजपा कार्यकर्ताओं, शहर के चारो मंडल व कई सामाजिक संगठनों के हजारों हजार समर्थको द्वारा बधाई देने का ताता लगा रहा।
Sorry, there are no polls available at the moment.