Crime NewsShort News

23 ग्राम अवैध एमडीएमए (मौली) पाउडर के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

घटना में प्रयुक्त वरना कार जब्त

  • चित्तौड़गढ़

कोतवाली निम्बाहेड़ा थाना पुलिस ने जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान एक वरना कार से 23 ग्राम अवैध एम डी एम ए (मौली) पाउडर जब्त कर गुजरात निवासी एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

चित्तौड़गढ़ एसपी सुधीर जोशी ने बताया कि जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ कार्यवाही हेतू एएसपी चित्तौड़गढ़ परबतसिंह एंव डीएसपी निम्बाहेड़ा बद्रीलाल राव के निर्देशन व थानाधिकारी कोतवाली निम्बाहैडा रामसुमेर के सुपर विजन में शुक्रवार को थाना कोतवाली देवेन्द्र कुमार निम्बाहैडा मय जाप्ता हैड कानि हरविन्द्र सिंह, कानि रतनसिंह, हेमन्त, राकेश, विजय, चालक तेजराम द्वारा नीमच- चितौड़गढ़ हाईवे रोड जलिया चेक पोस्ट पर नाकाबंदी की जा रही थी।

नाकाबंदी के दौरान एमपी की तरफ से आई एक वरना कार को रुकवा कर चैक किया गया तो कार के डैस्क बोर्ड सेे 23.05 ग्राम अवैध एमडीएमए (मौली) पाउडर मिला। अवैध एमडीएमए पाउडर व कार को जब्त कर आरोपी गुजरात के सूरत जिले के मोटा मिया मांगरोल पुलिस थाना मांगरोल निवासी 36 वर्षीय इरफान मकरानी पुत्र इलियास मकरानी को गिरफ्तार किया गया है। कोतवाली निम्बाहेड़ा पर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button