25 हजार रुपये का ईनामी बदमाश गिरफ्तार,मादक पदार्थों की तस्करी व फायरिंग के प्रकरण में था वांछित
गोडवाड़ की आवाज
चित्तौड़गढ़ जिले के शंभूपुरा थाना पुलिस ने शुक्रवार को जोधपुर आयुक्तालय के जोधपुर पश्चिम जिले के विवेक विहार थाने में मादक पदार्थों की तस्करी व फायरिंग के प्रकरण में वांछित 25 हजार रुपये के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
एसपी राजन दुष्यन्त ने बताया कि वांछित इनामी अभियुक्तो की धरपकड़ के लिए थाना इलाके में आने जाने वाले वांछित इनामी अभियुक्तो की सतत निगरानी रखी जा रही थी। थाना क्षेत्र के भिड़भाड़ वाले इलाको में सघन गश्त व निगरानी के दौरान शम्भूपुरा बस स्टैण्ड पर एक व्यक्ति अचानक पुलिस जाप्ता को देखकर भागने लगा जिसकी गतिविधी संदिग्ध होने से पुलिस जाप्ता ने उसे घेरा देकर रोका। उक्त व्यक्ति की पहचान थानाधिकारी द्वारा ढाढनिया पुलिस थाना बालेसर जिला जोधपुर ग्रामीण हाल महावीर नगर, कुड़ी भगतासनी थाना भगत की कोठी जिला जोधपुर निवासी किशन डुडी उर्फ हरेन्द्र पुत्र शिव कुमार जाट होना पाया गया है।
पुलिस जाब्ते में से कानि. नानू लाल ने थानाधिकारी को बताया कि उक्त व्यक्ति जोधपुर आयुक्तालय से 25,000/- रूपये का ईनामी अपराधी हो वांछित होने से गिरफ्तारी हेतु सभी पुलिस जिलो में मैल प्राप्त हो रखा है। जिस पर वांछित इनामी अभियुक्त किशन डुडी उर्फ हरेन्द्र को पुलिस जाप्ता रोकने पर भागने का प्रयास करने व नाम पता बताने में आनाकानी कर आम शांति भंग करने से मौके पर गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी किशन डूडी के खिलाफ कुल 37 आपराधिक प्रकरण दर्ज होकर काफी समय से फरार चल रहा है। पुलिस थाना विवेक विहार जोधपुर पश्चिम जिला जोधपुर आयुक्तालय के एनडीपीएस एक्ट व आर्म्स एक्ट में वांछित होकर कुल 25 हजार का ईनाम घोषित हुआ है। उक्त आरोपी से पुछताछ की जा रही है।