Local NewsShort News

श्रीयादे माता मंदिर बारवा की 41वी वर्षगाठ महोत्सव एवं प्रतिभावान सम्मान समारोह आयोजित

  • बाली 

हनुमान सिंह राव
रिपोर्टर

हनुमान सिंह राव, रिपोर्टर - बीजापुर
callwebsite

बारवा गांव में शनिवार को श्रीयादे माता मंदिर की 41वी वर्षगाठ पर श्री हुकुम भारती जी महाराज, श्री गोविंद वल्लभ दासजी महाराज, श्री महादेवभारती जी महाराज एवं श्री भगवान भारती जी महाराज के परम् सानिध्य में तथा कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, ओटाराम देवासी, स्थानीय विधायक पुष्पेन्द्र सिंह राणावत के मुख्य आतिथ्य में मेला उत्सव भक्तिसंध्या प्रतिभा सम्मान समारोह हर्षोल्लास पूर्वक सम्पन हुए। महेन्द्र सिह राणावत कृष्ण भक्त मागलिया गुडा का स्वागत किया।


श्री श्रीयादे मंदिर बारवा कोटा चौताला की 41वीं वर्षगांठ पर सादड़ी से श्री श्रीयादे प्रजापति युवा संगठन सादड़ी अध्यक्ष तथा सादड़ी नगर पालिका पार्षद रमेश प्रजापत का सम्मान किया गया. इस दौरान नारायण कपूकरा, प्रवीण एम कवाडिया, जगदीश नगरीय सेवा, प्रमोद, मदन, शिवलाल, प्रवीण, मोहित इत्यादि मौजूद रहे.

प्रजापति विकास समिति के सभा अध्यक्ष फूलाराम पुत्र पुनाजी प्रजापत, अध्यक्ष हस्तीमल पकाजी बाबरिया, उपाध्यक्ष शंकरलाल भूराजी डुंगरली, सोमाराम नवाजी बीजापुर, सचिव मोतीलाल हेमाजी बीजापुर के नेतृत्व में साधु महात्माओं, अतिथियों तथा होनहार विद्यार्थीओ का बहुमान कर कार्यक्रम को संचालित किया। वही मंच संचालन मांगीलाल प्रजापत और गोविंददास वैष्णव बिजोवा ने किया। महाप्रसादी के लाभार्थी पुनाजी भैराजी परिवार का संस्था पदाधिकारीयो द्वारा बहुमान किया गया.

न्यूज़ डेस्क

"दिनेश लूनिया, एक अनुभवी पत्रकार और 'Luniya Times Media' के संस्थापक है। लूनिया 2013 से पत्रकारिता के उस रास्ते पर चल रहे हैं जहाँ सत्य, जिम्मेदारी और राष्ट्रहित सर्वोपरि हैं।

One Comment

  1. Fantastic beat ! I would like to apprentice while you amend your website, how could i subscribe for a blog site? The account aided me a acceptable deal. I had been tiny bit acquainted of this your broadcast offered bright clear concept

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
12:45