News

50 अवैध देशी शराब के कार्टुन, प्रत्येक कार्टुन में 48-48 देशी शराब आर एम एल के कांच

जब्त मादक पदार्थ प्लास्टिक के कट्टो में भरा कुल 44.980 किलोग्राम डोडा पोस्त

 


डीएसटी टीम तथा थाना साकेत नगर की अवैध शराब तस्करी के विरूद्ध कार्यवाही


कार से 50 कार्टन अवैध देशी शराब बरामद

एक आरोपी गिरफ्तार शामा साकेत नगर जिला-ब्यावर

झुंठा ब्यावर / रायपुर – जिला पुलिस अधीक्षक ब्यावर श्याम सिंह आई.पी.एस. के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्यावर भूपेन्द्र शर्मा व वृताधिकारी वृत ब्यावर राजेश कसाना के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी साकेत नगर बलभद्र सिंह पुलिस निरीक्षक तथा डीएसटी टीम ने कार्यवाही कर एक कार में भरे 50 कार्टन अवैध देशी शराब को जब्त किया व एक आरोपी को गिरफतार किया।

शनिवार को जिला विशेष टीम को मुखबिर से अवैध शराब परिवहन के संबंध में सूचना प्राप्त हुई जिस पर थाना साकेत नगर टीम सहित जोधपुर बाईपास, महाराज होटल के सामने नाकाबन्दी शुरू की गई। इस दौरान ब्यावर की तरफ से एक सफेद कार आती दिखाई दी जिसे टीम सहित रूकवा कर चैक किया तो कार में कार्टन भरे मिले जिनमें प्रत्यके में 48-48 पव्ये देशी शराब मिली। इस पर अवैध शराब के 50 कार्टन को जब्त किया जाकर कार चालक आरोपी को गिरफतार किया गया। परिवहन में प्रयुक्त कार को जब्त किया गया व आरोपी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया जाकर पूछताछ जारी है।

जब्तशुदा सामग्री- 50 अवैध देशी शराब के कार्टुन, प्रत्येक कार्टुन में 48-48 देशी शराब आर एम एल के कांच के पव्वे तथा परिवहन में प्रयुक्त कार।

गिरफतार आरोपी पवन महरिया पुत्र तोलाराम, उम्र 20 साल निवासी खुड़ी बड़ी पुलिस थाना लक्ष्मणगढ जिला सीकर

पुलिस टीम-

1. बलभद्र सिंह पुलिस निरीक्षक, थानाधिकारी पुलिस थाना साकेत नगर, जिला ब्यावर ।

2. तेजाराम स०उ०नि० पुलिस थाना साकेत नगर

3.सुबेसिंह हैड कानि० नं0 747 पुलिस थाना साकेतनगर 4.किशनाराम कानि० नं0 1654 पुलिस थाना साकेतनगर

5.लोकेश कानि. नं. 674 पुलिस थाना साकेतनगर

6.अनिल कुमार कानि. नं. 1377 पुलिस थाना साकेतनगर 7.रणजीत सिंह हैड कानि० 01 जिला स्पेशल टीम ब्यावर

8.भवानी सिंह कानि० 677 जिला स्पेशल टीम ब्यावर

9. राजुराम कानि0 2133 जिला स्पेशल टीम ब्यावर

10.सुरेन्द्र कानि० न० 1626 जिला स्पेशल टीम ब्यावर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button