नोतपा के अंतिम दिन 500 रोगी और 5000 लोगो को पिलाया शाही शर्बत
भीषण गर्मी में शाही शर्बत पिलाना बहुत पुण्य का काम है :- डॉ अरुण गौड़
- भीलवाड़ा
भीषण गर्मी देखते हुवे महात्मा गांधी हॉस्पिटल परिसर में सभी रोगियों और रोगियों से मिलने वाले आम जन को शाही शर्बत पिलाया गया।
कोली समाज के सचिव मुरलीधर लोरवाडिया ने बताया की नो तपा के अंतिम दिन जेठ माह की ग्यारस होने से महामंडलेश्वर हंसराम जी उदासीन की प्ररेणा और गुरु मंत्र सुख चाहे तो सेवा करो सुख चाहे तो सुमिरन करो से प्रेरित होकर कोली समाज विकास ट्रस्ट भीलवाड़ा के कार्यकर्ताओं ने आज शाही शर्बत पिलाने का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे 500 आउट डोर इंडोर रोगियों और 5000 आमजन मिलने वाले हॉस्पिटल में आने वाले आगुंतको को शर्बत पिलाया गया। शर्बत जजाना और जनरल हॉस्पिटल के सभी वार्डो में पहुंचाया गया.
जिसका उद्धघाटन महात्मा गांधी हॉस्पिटल के अधीक्षक पीएम ओ डॉ अरुण गौड़ के हाथो पहला गिलास राहगीरों को देकर करवाया ।
इस अवसर पर डॉ गौड़ ने कार्यकर्ताओं का सम्मान करते हुवे कहा की इस भीषण गर्मी में शाही शर्बत पिलाना बहुत पुण्य का काम है आप सभी को सेवाए बहुत सराहनीय है में आप और आप सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हु और इस तरह के कार्य के लिए हॉस्पिटल प्रशासन हमेशा सहयोग करता है.
ट्रस्ट पदाधिकारियों ने खुद सब ने श्रमदान करके झूठी गिलास डिस्पोजल , सड़क से उठाकर कचरा स्टेंड पर जाकर फेका स्वश्चय अभियान को सार्थक किया। कार्यक्रम में महावीर व्यायामशाला अखाडा उस्ताद बुध्दि प्रकाश बछापरिया ,सोनू सुनील मोती लाल आमेरिया बालू लाल विजय कुमार चुनर देवीलाल , धर्मराज बाबू लाल खोरवाल , सेवंती लाल, गोपाल छानवाल बंटी पदुनिया सत्य नारायण , शंकर लाल आमेरियाँ आदि उपस्थित थे.
I’m really impressed with your writing skills and also with the layout on your weblog. Is this a paid theme or did you customize it yourself? Anyway keep up the nice quality writing, it is rare to see a nice blog like this one today..