Newsस्थानीय खबर

सुमेरपुर नगर पालिका: बोर्ड की बैठक में 76 करोड़ 65 लाख बजट पारित,शॉर्टकट बजट पेश करने पर पार्षदों ने जताई आपत्ति

सुमेरपुर। मंगलवार को नगरपालिका बोर्ड बैठक का आयोजन पालिका अध्यक्ष श्रीमती उषा कंवर राठौड की अध्यक्षता में एवं ईओ ओमप्रकाश दाधीच की अध्यक्षता में पालिका सभागार में किया गया। बैठक में पालिका के वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट प्रस्तुत किया गया।

सुमेरपुर ब्यूरो चीफ

पुखराज कुमावत

अधिशाषी अधिकारी ओप्रकाश दाधीच द्वारा बताया कि प्रतिवर्ष आगामी वित्तीय वर्ष का बजट प्रस्तावित कर निदेशालय स्वायत शासन विभाग जयपुर को स्वीकृति हेतु प्रेषित किया जाता है। जिस क्रम में सहायक लेखाधिकारी
जगदीशलाल सोलंकी द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 पालिका का कुल बजट 7665.91 लाख रूपयें का प्रस्तुत किया गया। जिसमें वित्तीय वर्ष 2024-25 में अनुमानित प्राप्तियां राजस्व प्राप्तियां 3737.85 लाख, पूंजीगत प्राप्तियां 3261. 00 लाख एवं राजस्व व्यय 3621.06, पूंजीगत व्यय 3593.50 लाख अनुमानित है।

 

पालिका मण्डल सदस्यगणों द्वारा पिछले वर्ष से कम बजट पेश करने का कारण पूछा गया। इस पर अधिशाषी अधिकारी द्वारा सदन को अवगत कराया कि राज्य सरकार द्वारा पालिका को प्राप्त होने वाली चुंगी पुर्नभरण अनुदान राशि में लगभग 50 प्रतिशत की कटौती किये जाने से बजट कम रखा गया है। सदन द्वारा बाद चर्चा पालिका का बजट सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में पालिका क्षेत्र में स्थित सीणप तालाब सौन्दर्यकरण का एवं पालिका के दैनिक कार्यों हेतु 2 ट्रेक्टर मय टेंकर खरीदने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया गया।


यह खबर भी पढ़े    सुमेरपुर कस्बे में आवारा पशुओं ने मचाया आतंक,सांड ने महिला को किया घायल


बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष उषा कंवर राठौड, पालिका उपाध्यक्ष चत्रभुज शर्मा, अधिशाषी अधिकारी ओमप्रकाश दाधीच, सहायक लेखाधिकारी जगदीशलाल सोलंकी, नगरपालिका मण्डल के सदस्यगण, सहित पालिका के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Back to top button