Short News
गृह मंत्री के निर्वाचन क्षेत्र में पहली बारिश में टपक रहा 90 करोड़ का KSRTC बस स्टेशन
- जिला ब्यूरो, तुमकुर /कर्नाटक
जिला संवाददाता ए एन पीर के साथ संवाददाता एन अर श्रीनिवास मूर्ति
तुमकुर शहर के मध्य में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत 90 करोड़ के अनुदान से बन रहा नया केएसआरटीसी बस स्टेशन घटिया कार्यों की वजेसे पहेली बारिश मे है केएसआरटीसी बस स्टेशन के छत मे सी
टिप टिप….. पानी
सतह पर तो सुई की आंख जैसा नजारा दिखता है, लेकिन अंदर जाएं तो स्टेशन के ग्राउंड फ्लोर पर पानी टपक रहा है. जिले के प्रभारी मंत्री डॉ.जी.परमेश्वर के विधानसभा क्षेत्र में हुए घटिया काम को लेकर सार्वजनिक क्षेत्र में काफी नाराजगी सुनने को मिल रही है और लोग काम की गुणवत्ता की उच्चस्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं. आरोप लग रहे हैं कि स्वजातीय विधायक भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं.